Dark Mode
  • day 00 month 0000
World Fastest Train : चीन ने  बनाई 450 की स्पीड से दौड़ने वाली ट्रेन, दुनिया की सबसे हाई-स्पीड ट्रेन

World Fastest Train : चीन ने बनाई 450 की स्पीड से दौड़ने वाली ट्रेन, दुनिया की सबसे हाई-स्पीड ट्रेन

High Speed Train :  भारत के पड़ोसी देश चीन ने रविवार को अपनी हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन के अपडेट किए हुए मॉडल का अनावरण किया है। वहीं ट्रेन के निर्माता ने दावा किया है कि- परीक्षण के दौरान इसकी गति 450 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई। इसके साथ ही यह दुनिया की सबसे तेज हाई-स्पीड ट्रेन भी बन गई है।


दुनिया की सबसे हाई-स्पीड ट्रेन
बता दें कि चीन ने रविवार को अपनी हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन का अपडेटेड मॉडल पेश किया है । इसे बनाने वालों का दावा है कि टेस्टिंग के दौरान इसकी स्पीड 450 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई है। जिससे यह दुनिया की सबसे तेज हाई-स्पीड ट्रेन बन गई है। बता दें कि चीन रेलवे के मुताबिक- CR450 प्रोटोटाइप के रूप में जाना जाने वाला नया मॉडल यात्रा के समय को और कम करेगा, साथ ही कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा।


कितनी है इसकी स्पीड
सूत्रों के अनुसार- CR450 प्रोटोटाइप की परीक्षण गति 450 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। वहीं सरकारी समचार एजेंसी की एक खबर में कहा गया है कि- यह वर्तमान में सेवा में मौजूद सीआर400 फक्सिंग HSR (हाई-स्पीड रेल) से काफी तेज है, जो 350 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती है।


यात्रियों को मिलेगी राहत
जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन को चीन की चीन स्टेट रेलवे ग्रुप की ओर से तैयार किया गया है। जिसको लेकर कंपनी ने कहा कि- ट्रेन यात्रा के समय को और कम कर देगी और कनेक्टिविटी में सुधार करेगी, जिससे देश के यात्रियों के लिए यात्रा अधिक सुविधाजनक और आसान हो जाएगी। साथ ही कंपनी ने बताया कि- CR400 बुलेट ट्रेन की तुलना में CR450 हाई-स्पीड ट्रेन परिचालन प्रतिरोध को 22 प्रतिशत कम करेगी और वजन को भी 10 प्रतिशत कम करेगी।


चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी
वहीं चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी ने बताय कि- CR450 प्रोटोटाइप के रूप में जाने, जाने वाले नए मॉडल से यात्रा का समय और कम होगा और कनेक्टिविटी भी सुधरेगी, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा अधिक सुविधाजनक हो जाएगी। वहीं उदाहरण के लिए बीजिंग-शंघाई की ट्रेन यात्रा, जो वर्तमान में 4.5 घंटे लेती है। अब घटकर मात्र तीन घंटे की रह जाएगी।


47 हजार किलोमीटर पहुंचा HSR ट्रैक
नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक- चीन के परिचालन HSR ट्रैक लगभग 47,000 किलोमीटर तक पहुंच चुके हैं, जो देश के प्रमुख शहरों को जोड़ते हैं. हालांकि लाभदायक नहीं है। वहीं चीन का कहना है कि HSR नेटवर्क विस्तार ने देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे यात्रा का समय कम हुआ है और रेलवे मार्गों पर औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिला है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?