
देहरादून में चलेगी हवा में बस, गडकरी का बड़ा प्लान
-
Chhavi
- June 4, 2025
देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक ऐसा ऐलान किया है जिसने सबको चौंका दिया है। गडकरी ने कहा है कि उत्तराखंड (Uttrakhand) की राजधानी देहरादून में ट्रैफिक की गंभीर समस्या से निपटने के लिए अब ‘हवा में चलने वाली बस’ की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक उपाय अब शहरी ट्रैफिक की चुनौतियों से निपटने के लिए काफी नहीं हैं, इसलिए वह एक डबल डेकर बस सिस्टम शुरू करना चाहते हैं जो जमीन से ऊपर हवा में चलेगी और इसमें एक बार में 125 से 150 यात्री सफर कर सकेंगे। नितिन गडकरी ने यह बयान देहरादून के ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में दिया जहां उन्हें उनके इंफ्रास्ट्रक्चर और गवर्नेंस में योगदान के लिए मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। गडकरी ने मंच से कहा कि उन्होंने सड़क और हेलीकॉप्टर से देहरादून का ट्रैफिक खुद देखा है और यह स्थिति काफी चिंताजनक है, इसलिए राज्य सरकार को इस प्रोजेक्ट का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजना चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि डबल डेकर बस सिस्टम के लिए केंद्र सरकार पूरा सहयोग देगी। इसके साथ ही गडकरी ने टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबिलिटी की दिशा में देश के विकास की बात भी कही। उन्होंने कहा कि कचरे से ग्रीन हाइड्रोजन जैसे ईंधन बनाने पर जोर देना होगा और इलेक्ट्रिक और स्वचालित वाहनों को अपनाना अब समय की मांग है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा संस्थानों को अब वैल्यू बेस्ड एजुकेशन को बढ़ावा देना चाहिए ताकि युवा न सिर्फ टेक्नोलॉजिकल रूप से सक्षम हों, बल्कि सामाजिक रूप से भी जिम्मेदार बनें। मुख्यमंत्री धामी ने भी इस अवसर पर गडकरी की सराहना करते हुए कहा कि उनके विजन से राज्य को एक्सप्रेसवे और लॉजिस्टिक हब जैसी कई योजनाओं का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत उत्तराखंड शिक्षा और इनोवेशन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डेटा जैसे क्षेत्रों में। अब देखना यह होगा कि डबल डेकर बस सिस्टम का सपना कब हकीकत में बदलता है और क्या देहरादून भारत का पहला ऐसा शहर बनेगा जहां लोग हवा में सफर करेंगे। फिलहाल, नितिन गडकरी का यह प्रस्ताव चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गया है।
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1771)
- अपराध (132)
- मनोरंजन (289)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (744)
- खेल (353)
- धर्म - कर्म (541)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (170)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (425)
- हरियाणा (55)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (194)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (140)
- बिहार (123)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (71)
- राशिफल (325)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..