Dark Mode
  • day 00 month 0000
केरल में फंसा ब्रिटेन का F-35B जेट, मरम्मत न होने पर अब एयरलिफ्ट से होगा रवाना

केरल में फंसा ब्रिटेन का F-35B जेट, मरम्मत न होने पर अब एयरलिफ्ट से होगा रवाना

केरल(Kerala) के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14 जून को इमरजेंसी लैंडिंग करने वाला ब्रिटिश F-35B स्टील्थ फाइटर जेट अभी भी वहीं खड़ा है, लेकिन अभी तक विमान आई खराबी ठीक नहीं हो पाया है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार अब इसे एक बड़े जेट में लोड करके यूनाइटेड किंगडम ले जाने की तैयारी है।

 

नियमित भारत-ब्रिटेन नौसैनिक अभ्यास के बाद, ब्रिटेन का F-35B जेट ने 15 जून को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 9:30 बजे आपातकालीन लैंडिंग की थी। इस फाइटर जेट में फ्यूल लेबल अपेक्षा से कम था। भारतीय वायु सेना के सूत्रों ने पुष्टि की कि रॉयल नेवी के अनुरोध पर लॉजिस्टिक सहायता बढ़ा दी गई थी।

 

केरल में फंसा ब्रिटेन का F-35B जेट की वापसी के लिए कोई डेडलाइन न होने के कारण, ब्रिटिश अधिकारी अब विमान को वापस लाने के लिए वैकल्पिक योजनाओं पर काम कर रहे हैं। विमान को आंशिक रूप से तोड़ना मिलिट्री ट्रांसपोर्ट की ओर से विमान को वापस ले जाने के सबसे बेहतर ऑप्शन के रूप में उभरा है।


विमान को फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार करने की सभी कोशिश अब तक फेल साबित हुई हैं। ऐसे में विमान को ले जाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है। लगातार हो रही देरी के अलावा, यूनाइटेड किंगडम से कोई भी इंजीनियरिंग टीम अभी तक भारत नहीं पहुंची है। सूत्रों ने बताया कि मरम्मत के लिए तीस इंजीनियरों के एक ग्रुप के तिरुवनंतपुरम पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन वे अभी तक नहीं पहुंचे हैं।

 

ब्रिटेन का F-35B जेट, ब्रिटेन की रॉयल नेवी के बेड़े का हिस्सा है और इसे वर्टिकल लैंडिंग की क्षमता के लिए जाना जाता है। वर्तमान में इंडो-पैसिफिक में तैनात रॉयल नेवी के प्रमुख विमान वाहक, HMS प्रिंस ऑफ वेल्स पर यह लौटने में असमर्थ हो गया था। इसके बाद इसे केरल के एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया था, जहां इसने इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी थी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?