Parliament : बीजेपी MP प्रताप सारंगी को संसद में लगी चोट, राहुल गांधी पर लगाया आरोप
- Renuka
- December 19, 2024
Parliament Winter Session : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए बयान के बाद संसद में स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई। आज बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने विरोध प्रदर्शन किए। इस बीच, संसद परिसर में प्रवेश करते समय बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी घायल हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया, जिसके चलते वे चोटिल हुए।
प्रताप चंद्र सारंगी ने क्या बताया
प्रताप चंद्र सारंगी ने अपनी चोट को लेकर कहा कि- वे सीढ़ियों के पास खड़े थे, जब राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया। इस धक्का के कारण वह सांसद सारंगी पर गिर पड़े, जिससे वह भी गिर गए। इस घटना के चलते सारंगी के सिर में चोट आई, और उन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
राहुल गांधी ने लगाया धमकाने का आरोप
जब प्रताप चंद्र सारंगी के आरोपों पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि- मकर द्वार पर भाजपा सांसदों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और सदन के भीतर जाने से मना किया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें धमकाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को भी धक्का दिया गया था। राहुल गांधी का कहना था कि भाजपा सांसद उन्हें और उनके सहयोगियों को सदन में प्रवेश करने से रोक रहे थे।
प्रताप सारंगी ने लगाए आरोप
इस दौरान प्रताप सारंगी चोटिल नजर आए। जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा- राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिसके बाद वह मेरे ऊपर गिर गए। इस कारण मैं भी गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, जब राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, और वह सांसद मुझ पर गिर पड़े, जिसके कारण मुझे चोट आई।
राहुल ने दिया जवाब
इस मामले में जब लोकसभा में विपक्ष के नेता से सवाल किया गया, तो उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा- यह सब आपके कैमरे में रिकॉर्ड हो सकता है, लेकिन मैं संसद के प्रवेश द्वार पर था और अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान भाजपा सांसदों ने मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश की, जिससे यह घटना हुई। हां, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी को भी धक्का दिया गया, लेकिन हम इन बातों से प्रभावित नहीं हुए। यह प्रवेश द्वार है, और हमें अंदर जाने का पूरा अधिकार है। असली मुद्दा यह है कि भाजपा संविधान पर हमला कर रही है और आंबेडकर की स्मृति का अपमान कर रही है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (458)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (173)
- शहर और राज्य (170)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (187)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (290)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (94)
- न्यूज़ (47)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..