
बिहार SIR मामला: 65 लाख मतदाताओं के नाम कटने पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई
-
Anjali
- August 12, 2025
बिहार SIR मामला आज फिर सुर्खियों में है। आज यानी 12 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में बिहार एसआईआर को लेकर सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट सुनवाई में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की बेंच SIR रिपोर्ट और बिहार चुनाव विवाद से जुड़े कई मामलों की सुनवाई करेगी। इस Bihar voter list case में विपक्ष और याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि 65 लाख मतदाता बिना कारण सूची से हटा दिए गए हैं, जिससे मतदाता अधिकार पर सीधा असर पड़ रहा है।
सुप्रीम कोर्ट केस बिहार की शुरुआत तब हुई जब एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने दावा किया कि Bihar voter list case में 65 लाख मतदाता का नाम SIR रिपोर्ट में बिना कारण काटा गया है। विपक्ष का कहना है कि यह बिहार चुनाव विवाद को और बढ़ा सकता है और मतदाताओं के अधिकारों पर चोट है। सुप्रीम कोर्ट सुनवाई में पिछली बार कोर्ट ने कहा था कि अगर बड़ी संख्या में नाम हटे, तो वह दखल देगा।
निर्वाचन आयोग ने हलफनामा दाखिल कर कहा कि Bihar voter list case में पूरी प्रक्रिया कानूनी तरीके से हुई है और अलग से हटाए गए नामों की लिस्ट बनाना जरूरी नहीं है। आयोग का कहना है कि जिनका नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं है, उन्हें नोटिस और अपील का मौका मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट केस बिहार में आयोग ने याचिकाकर्ताओं पर कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए भारी हर्जाने की मांग भी की है।आज की सुप्रीम कोर्ट सुनवाई में यह तय हो सकता है कि बिहार SIR मामला आगामी चुनावों को कैसे प्रभावित करेगा। SIR रिपोर्ट और बिहार चुनाव विवाद को लेकर फैसले का असर सीधे 65 लाख मतदाता और उनके मतदाता अधिकार पर पड़ेगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. बिहार SIR मामला क्या है?
Ans. बिहार SIR मामला (Special Summary Revision) दरअसल Bihar voter list case से जुड़ा है, जिसमें मतदाता सूची की जांच और संशोधन किया जा रहा है। इस दौरान SIR रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी संख्या में नाम मतदाता सूची से हटाए गए, जिससे बिहार चुनाव विवाद खड़ा हो गया है और मामला सुप्रीम कोर्ट केस बिहार तक पहुंचा है।
Q2. कितने वोटरों के नाम कटे हैं इस मामले में?
Ans. याचिकाकर्ताओं के अनुसार, Bihar voter list case में करीब 65 लाख मतदाता सूची से बाहर कर दिए गए हैं। यह आंकड़ा SIR रिपोर्ट में सामने आया, जिस पर विपक्ष ने मतदाता अधिकार छिनने का आरोप लगाया है।
Q3. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई कब होगी?
Ans. इस सुप्रीम कोर्ट केस बिहार की अगली सुप्रीम कोर्ट सुनवाई आज, 12 अगस्त को हो रही है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की बेंच बिहार SIR मामला और इससे जुड़े सभी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।
Q4. क्या यह मामला आगामी चुनावों को प्रभावित कर सकता है?
Ans. हां, अगर SIR रिपोर्ट में बताए गए 65 लाख मतदाता वास्तव में सूची से हटाए गए हैं, तो यह बिहार चुनाव विवाद और Bihar voter list case का सीधा असर आने वाले चुनावों के नतीजों पर पड़ सकता है। यह मतदाता अधिकार के लिए बड़ा मुद्दा बन सकता है।
Q5. निर्वाचन आयोग की इस पर क्या प्रतिक्रिया है?
Ans. निर्वाचन आयोग का कहना है कि Bihar voter list case में सारी कार्रवाई कानूनी तरीके से की गई है। आयोग का दावा है कि अलग से हटाए गए नामों की लिस्ट बनाना जरूरी नहीं है, लेकिन जिनका नाम हटाया गया है उन्हें नोटिस और अपील का मौका दिया जाएगा। आयोग ने सुप्रीम कोर्ट केस बिहार में यह भी कहा है कि याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट को गुमराह किया और उन पर हर्जाना लगाया जाना चाहिए।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..