Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार चुनाव मंथन: आज अमित शाह पेश करेंगे सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

बिहार चुनाव मंथन: आज अमित शाह पेश करेंगे सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

नई दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है की बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति पर अब गहमागहमी तेज हो गई है। बिहार चुनाव मंथन के तहत आज गृह मंत्री अमित शाह सीट शेयरिंग का फॉर्मूला निकालने के लिए दिल्ली में बिहार बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में एनडीए में बिहार चुनाव सीट बंटवारा और आगे की चुनावी रणनीति पर बड़ा फैसला लिया जाएगा।

 

सूत्रों के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर यह बैठक बेहद अहम है। प्रधानमंत्री मोदी के हालिया बयान से चुनावी एजेंडा तय होने के बाद अब बिहार चुनाव मंथन की बारी अमित शाह ने अपने हाथ में ले ली है। दिल्ली में होने वाली इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस दौरान बीजेपी-जेडीयू गठबंधन और सीट शेयरिंग को लेकर विस्तृत चर्चा होगी।

 


सूत्रों के अनुसार अमित शाह सीट शेयरिंग पर आज फार्मूला तय करेंगे। 2020 में बीजेपी और जेडीयू ने क्रमश: 110 और 115 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इस बार बिहार चुनाव सीट बंटवारा में जेडीयू और बीजेपी को बराबर सीटें मिल सकती हैं यानी करीब 105-105 सीटें। बाकी बची 33 सीटों पर सहयोगी दलों को हिस्सा दिया जाएगा। माना जा रहा है कि चिराग पासवान को करीब 20, जीतन राम मांझी को 7-8 और उपेंद्र कुशवाहा को 5 सीटें मिल सकती हैं।

 

बिहार चुनाव मंथन का एक बड़ा एजेंडा विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी है। पार्टी ने जनता से फीडबैक लिया है और अब उसी के आधार पर तय होगा कि किस विधायक को टिकट मिलेगा और किसका कटेगा। इस तरह से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी किसी भी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है और सीट शेयरिंग फाइनल होते ही उम्मीदवारों की सूची तैयार हो सकती है।

 

बैठक में विपक्ष की रणनीति पर भी चर्चा होगी। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा और पीएम मोदी पर दिए गए बयानों के जवाब में बीजेपी क्या लाइन लेगी, यह भी तय होगा। यानी आज का यह बिहार चुनाव मंथन न सिर्फ अमित शाह सीट शेयरिंग फार्मूला निकालेंगे बल्कि पूरे चुनाव अभियान की दिशा भी तय करेंगे।

 

कुल मिलाकर, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए का सबसे अहम मुद्दा बिहार चुनाव सीट बंटवारा है। आज अमित शाह की इस बैठक के बाद साफ हो जाएगा कि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन किन शर्तों पर मैदान में उतरेगा और एनडीए की चुनावी रणनीति कैसी होगी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 



Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?