Dark Mode
  • day 00 month 0000
GST मीट का बड़ा फैसला: अब सिर्फ दो स्लैब, त्योहारों पर मिलेगी राहत

GST मीट का बड़ा फैसला: अब सिर्फ दो स्लैब, त्योहारों पर मिलेगी राहत

GST Meet Results में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। GST मीट का बड़ा फैसला लेते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने साफ किया कि अब GST दो टैक्स स्लैब ही रहेंगे। यानी अब 5% और 18% के अलावा बाकी स्लैब खत्म हो जाएंगे। 12% और 28% वाले स्लैब हटाकर ज्यादातर सामान को सिर्फ दो नई दरों में शामिल किया जाएगा। इससे त्योहारों से पहले ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी। GST अपडेट 2025 के तहत ये बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे।

 

56वीं बैठक में लिए गए GST Meet Results में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का फोकस आम आदमी और किसानों से लेकर लेबर तक की राहत पर है। उन्होंने बताया कि अब रोजमर्रा की 99% चीजें सिर्फ दो ही दरों के अंदर आएंगी। GST मीट का बड़ा फैसला इस मायने में भी अहम है कि सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों ने इस प्रस्ताव को समर्थन दिया। त्योहारों के मौसम को देखते हुए त्योहारों पर GST राहत मिलने जा रही है।

 

GST दो टैक्स स्लैब लागू होने के बाद दूध, ब्रेड, पराठा और पनीर जैसे सामान जीरो टैक्स में आ जाएंगे। वहीं शैंपू, साबुन, तेल, नमकीन, पास्ता, कॉफी और नूडल्स अब सिर्फ 5% स्लैब में रहेंगे। इसी तरह, सीमेंट, टीवी, बाइक और छोटी कारों पर अब 28% की जगह सिर्फ 18% जीएसटी लगेगा। GST 5% और 18% खत्म करने के इस कदम से लोगों की जेब पर बोझ कम होगा और त्योहारों के वक्त चीजें सस्ती होंगी।

 

वित्त मंत्री ने GST Meet Results में जानकारी दी कि सुपर लग्जरी और हानिकारक उत्पादों को 40% टैक्स स्लैब में रखा गया है। इसमें पान मसाला, सिगरेट, गुटका, बीड़ी, फ्लेवर्ड ड्रिंक्स और फास्ट फूड्स शामिल हैं। हालांकि रोजमर्रा की दवाइयों में से 33 जीवन रक्षक दवाइयां टैक्स-फ्री कर दी गई हैं। GST नया टैक्स स्लैब इस बार खासतौर पर मिडिल क्लास को राहत देने वाला है।

 

22 सितंबर से लागू होने वाले GST अपडेट 2025 को लेकर राज्यों ने भी स्वागत किया है। हिमाचल प्रदेश और यूपी के वित्त मंत्रियों ने कहा कि GST मीट का बड़ा फैसला समय की मांग था और अब इसका फायदा सीधे ग्राहकों को मिलेगा। पीएम मोदी ने भी फैसले का स्वागत किया और कहा कि GST दो टैक्स स्लैब व्यवस्था देश के टैक्स सिस्टम को सरल बनाएगी।

 

काउंसिल की बैठक के बाद साफ हो गया कि अब देश में सिर्फ 5% और 18% के स्लैब ही रहेंगे। यानी GST 5% और 18% खत्म करने के साथ-साथ टैक्स स्ट्रक्चर आसान हो गया है। उद्योग जगत से उम्मीद है कि वो इसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएंगे। साफ है कि इस बार के GST Meet Results त्योहारों के मौसम में बड़ी राहत लेकर आए हैं।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?