
Bank Holiday : दिसंबर के महीने में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें छुट्टी के दिन कैसे होगा लेनदेन
-
Renuka
- November 29, 2024
Bank Holidays in December : दिसंबर महीने में बैंकों में कुल 17 दिन अवकाश रहेंगे, जिसमें साप्ताहिक छुट्टियां, राष्ट्रीय छुट्टियां और क्षेत्रीय अवकाश शामिल हैं। बैंकों में हर रविवार और दूसरे तथा चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है। इसके अलावा, विभिन्न त्यौहारों और विशेष अवसरों पर भी बैंक बंद रहते हैं। आइए जानते हैं कि दिसंबर में बैंकों के अवकाश की पूरी सूची कब-कब रहेगी।
बैंकों का कई दिनों का अवकाश
साल 2024 के दिसंबर महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार रहेगी, जिसमें राष्ट्रीय और स्थानीय छुट्टियों के कारण विभिन्न स्थानों पर बैंक 17 दिन बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) राज्यवार क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियों की सूची जारी करता है, ताकि ग्राहकों को इसके बारे में पहले से जानकारी हो सके। जैसे हर महीने के रविवार और दूसरे तथा चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है, वहीं कुछ विशेष त्योहारों और अन्य अवसरों पर भी बैंक बंद रहेंगे।
दिसंबर की बैंक हॉलिडे की डिटेल
बता दें कि दिसंबर महीने में बैंकों में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहारों के कारण कई छुट्टियां रहेंगी। इनमें सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व, पा-टोगन नेंगमिनजा संगमा, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, गोवा मुक्ति दिवस, क्रिसमस की पूर्व संध्या, क्रिसमस, क्रिसमस समारोह, यू कियांग नांगबाह और नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग जैसी विशेष छुट्टियां शामिल हैं, जब विभिन्न स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे।
छुट्टी के दिन कैसे होगा लेनदेन
बैंकों की छुट्टियों के दौरान ग्राहक डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं, जैसे कि यूपीआई, आईएमपीएस, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग। इन माध्यमों से वे अपनी जरूरी लेन-देन कर सकते हैं, जैसे कि चेक बुक ऑर्डर करना, बिल भुगतान, प्रीपेड फोन रिचार्ज, पैसे ट्रांसफर करना, होटल और यात्रा टिकट बुक करना, और अपने खर्च की स्थिति की जानकारी प्राप्त करना। इस तरह, बैंक बंद होने पर भी इन सुविधाओं का उपयोग किया जा सकता है।
बैंक अवकाश की सूची
दिसंबर माह में बैंकों की छुट्टियां कई अहम त्यौहारों और अवसरों पर पड़ेंगी। 1 दिसंबर को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 3 दिसंबर (शुक्रवार) को गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। 8 दिसंबर को भी रविवार के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे। 12 दिसंबर (मंगलवार) को मेघालय में पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। 14 दिसंबर (शनिवार) को दूसरे शनिवार के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 15 दिसंबर को रविवार की छुट्टी के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे। 18 दिसंबर (बुधवार) को मेघालय में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। 19 दिसंबर (गुरुवार) को गोवा मुक्ति दिवस के कारण गोवा में बैंक बंद रहेंगे। फिर 22 दिसंबर को रविवार के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे। 24 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस ईव के मौके पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। 25 दिसंबर (बुधवार) को क्रिसमस के अवसर पर पूरे भारत में सभी बैंक बंद रहेंगे। 26 दिसंबर (गुरुवार) को मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में क्रिसमस सेलीब्रेशन के चलते बैंक बंद रहेंगे, और 27 दिसंबर (शुक्रवार) को नागालैंड में इसी कारण बैंक बंद रहेंगे। 28 दिसंबर (शनिवार) को चौथे शनिवार के कारण देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे, इसके बाद 29 दिसंबर को फिर से रविवार की छुट्टी के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे। 30 दिसंबर (सोमवार) को मेघालय में यू किआंग नंगबाह के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे, और 31 दिसंबर (मंगलवार) को मिजोरम और सिक्किम में नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसोंग के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
दिसंबर महीने में कई दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार
आपको बता दें कि दिसंबर महीने में शेयर बाजार में कुल 10 दिन छुट्टी रहेगी। इनमें से 9 दिन तो शनिवार और रविवार के कारण ट्रेडिंग बंद रहेगी, जबकि 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा। इस प्रकार, दिसंबर में कुल 10 दिन शेयर बाजार की छुट्टियां रहेंगी।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (71)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (292)
- दुनिया (301)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (370)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (428)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (236)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (195)
- वीडियो (603)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..