Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान में पहली बार 15 जनवरी 2026 को होगी आर्मी डे परेड

राजस्थान में पहली बार 15 जनवरी 2026 को होगी आर्मी डे परेड

भारत में हर साल 15 जनवरी को आर्मी डे (Army Day) मनाया जाता है, लेकिन आर्मी डे 2026 राजस्थान के लिए ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है। इस बार राजस्थान आर्मी डे परेड (Army Day in Rajasthan) का आयोजन पहली बार किया जा रहा है, जिसे लेकर पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है। बता दें कि 15 जनवरी 2026 परेड राजस्थान (Army Day 2026 Rajasthan) में न सिर्फ भव्यता का प्रदर्शन होगा, बल्कि यह आयोजन सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


ऑपरेशन सिंदूर की छाप होगी परेड पर


राजस्थान में आर्मी डे (Army Day in Rajasthan) आयोजन इस बार बेहद खास होने जा रहा है क्योंकि यह ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पहला सैन्य समारोह (Military ceremonies) होगा। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। अब भारतीय सेना परेड राजस्थान (Army Day in Rajasthan) में अपनी उसी सामरिक ताकत और तालमेल का प्रदर्शन करेगी। राजस्थान आर्मी परेड पहली बार होने के कारण पूरे देश की निगाहें इस आयोजन पर टिकी हैं। जयपुर में होने वाली यह परेड सिर्फ एक सैन्य आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन भी होगी।


सीएम भजनलाल ने ली उच्चस्तरीय बैठक


बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal) ने हाल ही में 15 जनवरी 2026 परेड राजस्थान (15 January 2026 Parade Rajasthan) की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की। वहीं बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि राजस्थान आर्मी डे परेड (Army Day in Rajasthan) को पूरी तरह से भव्य और व्यवस्थित रूप से आयोजित किया जाए।
सीएम भजनलाल (CM Bhajanlal) ने कहा कि यह राजस्थान (Rajasthan) के लिए गौरव की बात है कि देश की सैन्य परंपरा से जुड़ा सबसे अहम दिन अब हमारे राज्य में मनाया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आर्मी डे कार्यक्रम राजस्थान को समय पर और पूर्ण तैयारी के साथ आयोजित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

सेनाओं की संयुक्त शक्ति का प्रदर्शन


बताया जा रहा है कि राजस्थान में आर्मी डे परेड (Army Day in Rajasthan) कार्यक्रम में तीनों सेनाएं यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी। राजस्थान में आर्मी डे आयोजन के जरिए दुनिया को यह दिखाया जाएगा कि भारत की सेनाएं (Armed Forces of India) किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं। भारतीय सेना परेड राजस्थान (Army Day in Rajasthan) के दौरान ऑपरेशन सिंदूर में प्रयुक्त रणनीतियों, हथियारों और सैन्य अभ्यासों को भी प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे यह परेड न केवल दर्शनीय, बल्कि प्रेरणादायक भी बनेगी।


पहली बार राजस्थान में आर्मी डे परेड


बता दें कि पहली बार राजस्थान आर्मी परेड पहली बार के रूप में दिल्ली के बाहर जयपुर में हो रही है। इससे पहले यह आयोजन बेंगलुरु, लखनऊ और पुणे में किया जा चुका है। लेकिन आर्मी डे 2026 राजस्थान (Army Day 2026 Rajasthan) इसलिए भी अनोखा है क्योंकि यह उस समय हो रहा है जब पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मना रहा है। राजस्थान में आर्मी डे (Army Day in Rajasthan) आयोजन को लेकर स्थानीय प्रशासन, राज्य सरकार और सेना के बीच गहरा समन्वय सुनिश्चित किया गया है। यह आयोजन न केवल सैन्य दृष्टिकोण से, बल्कि पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान के लिहाज से भी राज्य के लिए महत्वपूर्ण है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves


Frequently Asked Questions

 

Q.1 राजस्थान में आर्मी डे परेड कब होगी?
Ans.- राजस्थान में आर्मी डे परेड 15 जनवरी 2026 को होगी ।

Q.2 क्या यह पहली बार है जब राजस्थान में आर्मी डे परेड आयोजित हो रही है?
Ans.-  हां, यह पहली बार है जब राजस्थान में आर्मी डे परेड आयोजित हो रही है।


Q.3 इस परेड में कौन-कौन सी सेना इकाइयाँ हिस्सा लेंगी?
Ans.- आर्मी डे परेड में तीनों सेनाएं यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना शामिल होगी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?