Honda Activa: एक्टिवा का नई 7G स्कूटर लॉन्च, 60 की देगा माइलेज
- Ashish
- November 16, 2024
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते अब बाजार में CNG बाइक आने वाली हैं। बजाज एक CNG बाइक पर काम कर रही है और उम्मीद है कि इसे इस साल त्योहारी सीजन में पेश किया जाएगा। इसी बीच होंडा अपनी नई एक्टिवा 7G लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्कूटर हाइब्रिड हो सकता है, इसमें पावरफुल पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी सेटअप मिलेगा। जिससे सड़क पर चलते समय इसे अतिरिक्त पावर मिलेगी।
स्कूटर में कैसे काम करती है माइल्ड हाइब्रिड तकनीक
दरअसल, हाइब्रिड स्कूटर पेट्रोल से ही चलता है, इंजन स्टार्ट होते ही इसकी बैटरी चार्ज हो जाती है और फिर जब ऊंचाई या खराब सड़कों पर स्कूटर को ज्यादा पावर की जरूरत होती है तो इंजन को इसकी बैटरी में स्टोर एनर्जी से करीब 5NM की अतिरिक्त पावर मिल जाती है। यह सब अपने आप होता है और इससे पेट्रोल की खपत कम होती है। बताया जा रहा है कि होंडा का यह नया स्कूटर माइल्ड हाइब्रिड हो सकता है।
होंडा एक्टिवा 7G की कीमत और लॉन्च की तारीख
फिलहाल कंपनी ने अपनी होंडा एक्टिवा 7G की कीमत और लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है। अनुमान है कि इस स्कूटर को 80 से 90 हजार एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इसे अक्टूबर 2024 तक लॉन्च किया जाएगा।
होंडा एक्टिवा 7G के स्पेसिफिकेशन
- हाई पावर के लिए स्कूटर में 109cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है।
- यह एयर-कूल्ड इंजन होगा, जो लंबे रूट पर हाई परफॉर्मेंस देगा।
- हाई स्पीड के लिए यह 7.6bhp और 8.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।
- इसका इंजन 45 से 50 kmpl का माइलेज देगा।
- इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक मिल सकता है।
- इसमें इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच बटन मिलेगा।
- कम शोर के लिए साइलेंट स्टार्टर और डुअल-फंक्शन स्विच
- 12-इंच का फ्रंट और 10-इंच का रियर व्हील मिलेगा
- अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक
- सिंगल पीस सीट और सिंपल हैंडलबार
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (294)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (143)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (110)
- व्यवसाय (65)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..