Dark Mode
  • day 00 month 0000
जब पॉपकॉर्न ने बचाई अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री, सिनेमाघरों पर लगने वाले थे ताले

जब पॉपकॉर्न ने बचाई अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री, सिनेमाघरों पर लगने वाले थे ताले

Business News : आज भले ही फिल्में देखने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म आ गए हों, लेकिन मूवी देखने का जो मजा थिएटर में है, वो घर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं आता। यही वजह है कि आज भी काफी लोग मूवी थिएटर में ही मूवी देखना पसंद करते हैं। वहीं अगर फिल्म देखते टाइम पॉपकॉर्न मिल जाएं, तो मूवी देखने का मजा डबल हो जाता है।

 

पहले थिएटर में बैन था पॉपकॉर्न लाना
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था, जब थिएटर के मालिक सिनेमा घरों के अंदर आपके फेवरेट पॉपकॉर्न बेचने से कतराते थे? उन्हें लगता था कि पॉपकॉर्न जैसी चीज बेचने से थिएटर्स का रुतबा कम हो जाएगा। वे चाहते थे कि मूवी थिएटर्स, नाटकों की तरह ही प्रतिष्ठित बने रहें। लोग वहां सिर्फ फिल्में देखने आएं, न कि खाने-पीने के लिए।

 

सिनेमाघरों पर ताले लगने की आ गई थी नौबत, संजीवनी बना पॉपकॉर्न
लेकिन जब अमेरिका में महामंदी का दौर आया, तो फिल्म इंडस्ट्री भी मुश्किल दौर से गुजरने लगी। ऐसे में फिल्म थिएटर्स में आने वाले दर्शकों की संख्या घटने लगी, जिसके साथ ही सिनेमाघरों के मुनाफे में भी भारी गिरावट आने लगी। हालात यह हो गए कि कई जगह तो सिनेमाघरों पर ताले लगने की नौबत तक आ गई। ऐसे में इन पॉपकॉर्न ने एक तरह से मूवी थिएटर्स के लिए संजीवनी की तरह काम किया और ये पॉपकॉर्न ही इन सिनेमाघरों की इनकम का बड़ा सोर्स बन गए।

 

पॉपकॉर्न ने थिएटर इंडस्ट्री को निकाला मंदी से बाहर
इस तरह पॉपकॉर्न तेजी से बिकने वाला और हर किसी का पसंदीदा स्नैक बन गया। ऐसे में वही थिएटर मंदी की मार झेल सके, जिनके पास पॉपकॉर्न मशीनें लगाने की जगह थीं। बदलते वक्त के साथ मूवी और पॉपकॉर्न एक-दूसरे के ऐसे साथी बन गए जैसे जय-वीरू की जोड़ी।

 

बाजार में आ चुके हैं पॉपकॉर्न के कई फ्लेवर्स
वहीं 1930 के दशक में जब टेलीविजन का आविष्कार हुआ, तो थिएटर्स के साथ ही घरों में भी टीवी देखने के दौरान खाने के लिए पॉपकॉर्न्स की डिमांड बढ़ गई। हां समय के साथ इसकी पैकेजिंग और फ्लेवर्स को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट जरूर हुए हैं। पहले जहां ये खुले में मिलते थे, वहीं अब ये पैक्ड फूड की तरह भी मिलने लगे हैं। इसके अलावा अब ये कई फ्लेवर्स जैसे कैरेमल, सॉल्टी, बटर, बटर एंड सॉल्टी, पेरी-पेरी, स्पाइसी में भी मिल रहे हैं। वहीं अब कुछ ब्रांड्स ने रेडी टू कुक पाउच के रूप में भी पॉपकॉर्न उतारने शुरू कर दिए हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?