
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी
-
Geetika
- March 7, 2025
सियासी गलियारों में इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी आज 6 मार्च को जोधपुर की उम्मेद भवन पैलेस में होने जा रही है। इस शाही शादी में शामिल होंगी बहुत सी राजनीतिक और उद्योग जगत की हस्तियां। राजस्थान के जोधपुर निवासी एक उद्योगपति की बेटी केंद्रीय मंत्री की बहू बनने वाली है। भाजपा के नेता और एक उद्योगपति की बेटी का विवाह राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चर्चाओं का विषय बन गया है। वहीं शादी से जुड़े लोगों का कहना है कि यह एक यादगार शादी होने वाली है। इस शादी समारोह में कई बड़ी कंपनियों को हायर किया गया है, जो इस पूरे समारोह का मैनेजमेंट संभालेंगे।
1} विवाह समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या
इस विवाह में देश के बड़े-बड़े दिग्गज राजनेता और बड़े-बड़े उद्योगपति शामिल होने वाले हैं। 6 मार्च को जोधपुर के उम्मेद भवन में होने वाली इस शाही शादी में राजस्थान के और देश के बहुत से जाने-माने उद्योगपति और राजनेता शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य कई दलों के राजनेता भी इस आशीर्वाद समारोह में शामिल होने की संभावना है। शादी के लिए सुरक्षा इंतजाम किया जा चुका है।
2} जोधपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
मंगलवार दोपहर शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना, बेटे कार्तिकेय और 35 परिवारजनों के साथ जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहाँ बंसल परिवार ने उनका स्वागत राजस्थानी अंदाज में किया।
3} विवाह से जुड़े रस्मों की शुरुआत
भोपाल में जहाँ हल्दी, गणेश पूजन की रस्म हुई, वहीं 6 मार्च को जोधपुर में विवाह समारोह के बाद 12 मार्च को भोपाल और 18 मार्च को दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन होगा।
4} विवाह का भव्य आयोजन
ये विवाह चर्चा का विषय होने वाला है। इस भव्य समारोह के लिए 125 मेहमान शिरकत करेंगे। उम्मेद भवन में मेहमानों के लिए खास इंतजाम किया गया है।
कार्तिकेय और अमानत की सगाई पिछले साल हुई थी और अब ये जोड़ा अपने वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत करने जा रहा है।
06 मार्च को होने वाला ये भव्य वैवाहिक समारोह न सिर्फ पारिवारिक और आधुनिकता का प्रतीक बनेगा, बल्कि इस समारोह में परंपरा की छवि भी देखने को मिलेगी। जोधपुर में दो दिन तक उत्सव का माहौल रहने वाला है। पूरी जोधपुर नगरी इस भव्य समारोह की गवाह बनेगी।
5} बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों की शादी का गवाह बना
जोधपुर शहर, जिसे सूर्य नगरी और ब्लू सिटी के नाम से जाना जाता है, ये नगरी बहुत से डेस्टिनेशन वेडिंग का गवाह बनी है। यहां का उम्मेद भवन पैलेस देश के नामी गिरामी हस्तियों की डेस्टिनेशन वेडिंग का गवाह बन चुका है। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोन्स की शादी हुई या फिर हॉलीवुड के सितारे की शादी, तमाम बड़ी नामी हस्तियां जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस की शादी का गवाह बन चुकी हैं। साल 2013 में नीता अंबानी के जन्मदिन का आयोजन भी उम्मेद भवन में ही किया गया था। हाल ही में गौतम अडानी के भाई का जन्मदिन भी उम्मेद भवन में ही आयोजित किया गया था। अब एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी का गवाह बनने को तैयार है उम्मेद भवन पैलेस।
क्या खास है इस उम्मेद भवन में
उम्मेद भवन की भव्यता और ऐतिहासिक खूबसूरती पर्यटकों के लिए आकर्षण का विषय रही है। यहाँ के कर्मचारियों द्वारा गर्मजोशी और व्यक्तिगत सेवाएं प्रत्येक मेहमान को आरामदायक और खास होने का अनुभव कराती हैं। यह एक उच्च स्तरीय विवाह स्थल है, इसलिए यहाँ शादी करना आम जन के बजट में फिट नहीं होता। इस महल में सम्पन्न हुई तमाम शादियां एक बेजोड़, यादगार अनुभव देती हैं।
For more articles also visit The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (743)
- अपराध (70)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (290)
- दुनिया (298)
- खेल (225)
- धर्म - कर्म (363)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (427)
- हेल्थ (130)
- महिला जगत (41)
- राजस्थान (235)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (29)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (59)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (40)
- राशिफल (193)
- वीडियो (597)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..