Dark Mode
  • day 00 month 0000
सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए डिजिटल प्लेटफार्मों का करें  उपयोग : मून्ड

सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए डिजिटल प्लेटफार्मों का करें उपयोग : मून्ड

जयपुर : युवा शक्ति टीम ने इल्फत के सहयोग से जयपुर में मुक्त बंधुआ श्रमिकों के लिए आज एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय के सदस्यों में नेतृत्व कौशल और व्यावहारिक आजीविका कौशल का ज्ञान और क्षमता विकसित करना था। एक दिवसीय इस कार्यशाला में राजस्थान के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी भाग लेने आए, जिनमें जोधपुर, श्री गंगानगर, प्रतापगढ़ और अजमेर जिले के प्रतिभागी शामिल हुए। अलग - अलग सत्र आयोजित हुए जिनमे सबसे प्रमुख नेतृत्व कौशल पर चर्चा की गई। कार्यशाला में युवा शक्ति टीम के मदन लाल ने परिवारों और समुदायों की जिम्मेदारी के नेतृत्व का महत्व बताया। बंधुआ श्रम जागरूकता पर आत्माराम मार्कंडे और खेमलाल ने लोगो को प्रेरित किया दोनों बंधुआ श्रमिक नेता हैं।और अब दूसरों को भी स्वतंत्र होने तथा सफल जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार मून्ड रहे।
एक दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार मून्ड रहे। मून्ड ने प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए डिजिटल प्लेटफार्मों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया और समुदायों के प्रति जागरूकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

सरकार की योजनाओ का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये :डॉ गजानंद कुमावत
डॉ गजानंद कुमावत कृषि अधिकारी ने कृषि से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं पर अपने ज्ञान और अनुभव को साझा किया। उन्होंने सरकारी सब्सिडी और कृषि के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं, फसल उगाने और बेचने के बारे में आये हुए प्रतिभागियो से चर्चा की और सरकार की योजनाओ का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए कहा ।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?