Dark Mode
  • day 00 month 0000
अरविंद केजरीवाल और संदीप दीक्षित के बीच होगा मुकाबला

अरविंद केजरीवाल और संदीप दीक्षित के बीच होगा मुकाबला

पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वो नई दिल्ली सीट से ही दावेदारी करेंगे। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि आगामी असेंबली इलेक्शन में वो नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने ये दावा ऐसे समय में किया जब ये कयास लगाए जा रहे थे कि वे अपनी सीट बदल सकते हैं। ये चर्चा तब शुरू हुई जब पार्टी के दूसरे सबसे वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव किया गया। उन्हें अपने मौजूदा निर्वाचन क्षेत्र पटपड़गंज के बजाय जंगपुरा से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

 

केजरीवाल ने खुद बताया कहां से लड़ेंगे चुनाव

अगले साल के शुरू में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की है। दूसरी लिस्ट में मनीष सिसोदिया के नाम का ऐलान कर दिया गया। हालांकि, अरविंद केजरीवाल का नाम दोनों ही लिस्ट में नहीं था। ऐसे में चर्चा शुरू हुई कि क्या केजरीवाल की सीट भी मनीष सिसोदिया की तरह बदल जाएगी। हालांकि, इसका जवाब शुक्रवार को खुद अरविंद केजरीवाल ने ही दे दिया।


'सीएम के बेटे और आम आदमी में मुकाबला'

अरविंद केजरीवाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि नई दिल्ली सीट पर मुकाबला 'मुख्यमंत्री के बेटे और एक आम आदमी' के बीच होगा। वह कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित का जिक्र कर रहे थे, जो तीन बार की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं। कांग्रेस उम्मीदवारों की गुरुवार को जारी पहली लिस्ट में संदीप दीक्षित को नई दिल्ली से कैंडिडेट बनाया गया है। इसी के बाद से ये चर्चा शुरू हो गई कि उनका सीधा मुकाबला AAP प्रमुख से होगा। वहीं चर्चा है कि बीजेपी केजरीवाल के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे परवेश वर्मा को मैदान में उतार सकती है।

 

केजरीवाल बोले- मैं नई दिल्ली से लड़ूंगा चुनाव

केजरीवाल ने इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में कहा, 'कोई बदलाव नहीं होगा। मैं नई दिल्ली सीट से और मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी।' उन्होंने यह भी दावा किया कि AAP उनके नाम पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रही है और उनकी पार्टी अच्छे बहुमत से चौथी बार सत्ता में वापसी करेगी। केजरीवाल ने कहा कि यह चुनाव केजरीवाल के नाम पर लड़ा जा रहा है और मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री बनूंगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?