Dark Mode
  • day 00 month 0000
जर्मन एंबेसडर ने गाड़ी में लगाया नीबू मिर्ची, नारियल फोड़कर निभाई भारतीय परम्परा

जर्मन एंबेसडर ने गाड़ी में लगाया नीबू मिर्ची, नारियल फोड़कर निभाई भारतीय परम्परा

New Delhi: भारतीय संस्कृति और परंपराएं कितनी समृद्ध और व्यापक है इसका उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला। दरअसल भारत में जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन (German envoy Philipp Ackermann) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को चलाने से पहले भारतीय परंपरा के मुताबिक नारियल (Coconut) फोड़ा। सिर्फ यही नहीं उन्होंने आम भारतीयों की तरह बुरी नजर से बचाने के टोटके नींबू-मिर्च को भी अपनी कार में लटकाया। भारतीय परंपरा के मुताबिक माना जाता है कि ये अनुष्ठान नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है।

कार का नारियल फोड़ कर किया शुभारंभ
जर्मन एंबेसडर एकरमैन ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के कारण उन्होंने इलेक्ट्रिक कार को अपनाया है। सर्दियों के समय में, प्रदूषण बहुत खराब हो जाता है और मुझे लगा कि हमें प्रदूषण को कम करने में योगदान देना चाहिए। मैं एक ईवी लेना चाहता था और मैं निवेदन भी करुँगा की ज्यादा ज्यादा ईवी कार का उपयोग करना चाहिए। मेरे मुख्यालय ने कुछ समय बाद स्वीकार कर लिया कि हमें एक नई कार मिलेगी जो एक ई-कार है और इसलिए प्रदूषण कम करती है। यही मुख्य उद्देश्य था।”

जर्मन और भारत आपसी विकास के लिए प्रतिबद्ध
उन्होंने कहा कि जर्मनी और भारत आपसी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसे सतत विकास के लिए साझेदारी समझौता कहा जाता है। इससे पहले 12 अक्टूबर को, एकरमैन ने दिल्ली में फेडरेशन ऑफ यूरोपियन बिजनेस इन इंडिया (FEBI) के शुभारंभ पर अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि संगठन भारत और यूरोप के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) वार्ता को आगे बढ़ाएगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?