Dark Mode
  • day 00 month 0000
Road Accident:  सुरक्षा के लिए बने स्पीड ब्रेकर बन रहे दुर्घटनाओं का कारण

Road Accident: सुरक्षा के लिए बने स्पीड ब्रेकर बन रहे दुर्घटनाओं का कारण

Road Accident: हाल के दिनों में हरियाणा के गुरुग्राम का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जिस में एक स्पीड ब्रेकर से गाड़ी को हवा में उछल थे दिख रही है वैसे तो शहरो में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं, लेकिन यहीं दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को होती है। मोटरसाइकिल सवार लोग अक्सर चकमा खा जाते हैं। जिसकी वजह से मोटरसाइकिल असंतुलित हो जाती है। कई बार पीछे बैठा व्यक्ति और महिला भी हादसे का शिकार हो जाती है। चारपहिया वाहनों के आए दिन एक्शल टूट रहे हैं।

नहीं है कोई तय मानक
दरअसल ब्रेकर लगाने का कोई मानक तय नहीं है। शहर में कई स्थानों पर स्पीड ब्रेकर इतने ऊंचे बना दिए गए हैं कि वाहन चालक चकमा खा जाते है। नियम के मुताबिक स्पीड ब्रेकर (Speed Breaker) लगाने से पहले ड्राइवर को सचेत करने के लिए 50 से 80 मीटर पहले चेतावनी बोर्ड लगाना आवश्यक है। नियमानुसार इस पर पेंट के साथ थर्मो प्लास्टिक बार मार्किंग होना जरूरी है।


यह है नियम
इंडियन रोड कांग्रेस (IRC) नियमों के मुताबिक, किसी भी सड़क पर स्पीड ब्रेकर के निर्माण से पहले वहां ट्रैफिक का सर्वे किया जाता है। सर्वे के आधार पर यह जानकारी जुटाई जाती है कि जहां स्पीड ब्रेकर बनाए जाते हैं वहां ट्रैफिक का प्रेशर कितना है। उसके आधार पर निर्माण की तकनीक, मोटाई, मैटेरियल के मापदंड तय होते हैं।

शहर में मनमाने तरीके से स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं। कोई तय मानक नहीं है। ब्रेकर के समीप कोई सूचनात्मक बोर्ड नहीं लगा होता। चालक को सचेत करने के लिए कई जगहों पर तो मार्किंग तक नहीं की जाती। लेकिन प्रशासन ने मनमुताबिक जगह-जगह स्पीड ब्रेकर बना लिए गए। शहर की मुख्य सड़कों पर एक किलोमीटर के दायरे में स्पीड ब्रेकर मिल जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से बनाए गए ज्यादातर ब्रेकर मानक अनुरूप न होने के कारण हादसों का सबसे बड़ा कारण है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?