Dark Mode
  • day 00 month 0000
भारत के नक्शे पर 'प्लस' का निशान बनाने निकल पड़ी 'बुलेट रानी', 50 की उम्र में खतरनाक सोलो राइडर !

भारत के नक्शे पर 'प्लस' का निशान बनाने निकल पड़ी 'बुलेट रानी', 50 की उम्र में खतरनाक सोलो राइडर !

राजस्थान के ग्रामीण अंचल में आज भी लड़कियों को खेलने तक की अनुमति भी बमुश्किल मिलती है, तो रात में घर से बाहर निकलना तो दूर की बात है। लेकिन इन सबसे इतर जयपुर की एक बेटी ऐसी भी है जो ना सिर्फ बुलेट पर बैठ देश के चारों कोनो को मापने निकली है, बल्कि देश की बाकि बेटियों को भी जागरूक करने का काम कर रही हैं। जिस उम्र में घर की महिलाएं चूल्हा-चौका संभालते हुए दहलीज के बाहर कदम भी नहीं रखतीं, उस उम्र में जयपुर की एक महिला भारत के नक्शे पर प्लस का निशान बनाने चली हैं। इनकी खुद की उम्र भले ही 50 साल के पार हो लेकिन जब उनकी बुलेट फर्राटे मारती हैं तो हर कोई देखता रह जाता है।

 

बुलेट रानी के नाम है मशहूर विजया शर्मा (Bullet Rani Vijaya Sharma) 50 की उम्र में जयपुर से इंडिया के फोर कॉर्नर कवर करने निकली हैं। 17 हजार से ज्यादा किलोमीटर की यह यात्रा महज 15 दिनों में कवर कर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद लिए 1 अक्टूबर को विजया निकल तो पड़ी हैं, लेकिन सफर जितना कठिन है उससे कई ज्यादा चुनौती पूर्ण , क्योंकि उनकी जिंदगी की यह अब तक की सबसे लंबी सोलो राइड होने वाली है। बाइक राइडर विजया शर्मा देश के चारों कोने खारदूंगला से कन्याकुमारी, किविथू से कोटेश्वर तक जाएंगी। इसके लिए रोज 1200 किलोमीटर का सफर तय करके भारत के मानचित्र पर प्लस का निशान बनाएंगी। खतरनाक रास्तों, वीरान जंगलों और पथरीली पहाड़ियों के बीच अकेले राइड करेंगी।

 

विजया शर्मा का कहना है कि मैंने यह राइड 15 दिन में पूरी करने का टार्गेट रखा है। इसमें वे अकेले एक मुहिम लेकर बुलेट पर निकली है, जिसको उन्होंने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और मेरी तरह बनाओ' नाम दिया है। यही नहीं सेव एनिमल के तहत रास्ते में पीड़ित जानवरों की मदद भी करती हैं। साल 2017 से प्रोफेशनल बाइकर विजया शर्मा भारत के सबसे ऊँचे गांव, नदी, पोस्ट तक राइडिंग कर चुकी हैं और खास बात यह है कि वे सोलो राइडर है जो अकेले अपनी मंजिल तक जाती हैं। यही नहीं, वे दिन में कम और रात में ज्यादा राइड करती हैं, ताकि महिलाओं को अवेयर कर सकें।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?