Dark Mode
  • day 00 month 0000
SCO Summit 2024 : हाथ मिले, दिल कब मिलेंगे ? भारतीय विदेश मंत्री का पाक पीएम ने किया स्वागत

SCO Summit 2024 : हाथ मिले, दिल कब मिलेंगे ? भारतीय विदेश मंत्री का पाक पीएम ने किया स्वागत

SCO Summit 2024 : शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भाग लेने के लिए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (MEA S Jaishankar) पाकिस्तान दौरे पर गए हुए हैं। आज इस्लामाबाद में आयोजित हो रहे इस सम्मेलन में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pak PM Shahbaz Sharif) ने एस जयशंकर का स्वागत किया। जयशंकर एससीओ परिषद के शासनाध्यक्षों की 23वीं बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान आए हैं। इस दौरान दोनों नेता एक-दूसरे से हाथ मिलाते और साथ में तस्वीरें खिंचवाते नजर आए। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से इसे लेकर कहा गया कि बैठक संगठन के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर केंद्रित होगी।

 

एस जयशंकर ने पाकिस्तान की धरती पर लगाया 'एक पेड़ मां के नाम'

बता दें आज एस जयशंकर ने पाकिस्तान में स्थित भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा लगाया और अपने साथी अधिकारियों के साथ मॉर्निंग वॉक के दौरान टहलते नजर आए। इससे पहले कल मंगलवार को जयशंकर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से दिए गए रात्रिभोज (Dinner) में भाग लिया। इस दौरान भी दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का हाथ मिलाकर अभिवादन किया।

 

पाक पीएम शहबाज शरीफ करेंगे बैठक की अध्यक्षता

गौरतलब है कि एससीओ के भीतर दूसरे सबसे बड़े मंच एससीओ सीएचजी की 2 दिवसीय बैठक की अध्यक्षता परिषद के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ करेंगे। पाकिस्तान ने 26 अक्टूबर, 2023 को मध्य एशियाई देश किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित पिछली बैठक में 2023-24 के लिए एससीओ सीएचजी की रोटेशन अध्यक्षता संभाली थी, जहां देश का प्रतिनिधित्व तत्कालीन अंतरिम विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने किया था।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?