Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan Politics : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने भाजपा विधायक का किया समर्थन, कहा- उससे हम भी सहमत

Rajasthan Politics : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने भाजपा विधायक का किया समर्थन, कहा- उससे हम भी सहमत

Rajasthan Politics : राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) को अपनी ही पार्टी के विधायक निशाने पर ले रहे हैं। हाल ही में जयपुर के सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. गोपाल शर्मा (BJP MLA Dr. Gopal Sharma) ने एक कार्यक्रम के दौरान अपनी ही सरकार को घेरते हुए कहा था कि अगर हमारी बजाय रफीक खान, प्रताप सिंह खाचरियावास, अमीन कागजी जैसे नेताओं के कहने पर सरकार फैसले लेगी, तो फिर किस बात की हमारी पार्टी की सरकार है ? इस तरह के बयानों में अपनी पार्टी की सरकार में ही जनता के काम नहीं करवा पाने की पीड़ा गोपाल शर्मा की बातों में साफ नजर आई। वहीं दूसरी ओर अब इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है।

 

पर्ची सरकार वाली बात को कर रहे सार्थक- डोटासरा

मामले को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (PCC Chief Govind Singh Dotasara) ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने The India Moves के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि गोपाल शर्मा सही कह रहे हैं। वे अपनी सरकार को घेर नहीं रहे हैं बल्कि सरकार की हकीकत बयां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार (CM Bhajan Lal Sharma) में न मंत्री की चल रही है, न विधायक की चल रही है और न किसी जन प्रतिनिधि की चल रही है और उससे हम भी पूरी तरह सहमत हैं। ये ब्यूरोक्रेसी ही प्रदेश की सरकार को चला रही है। प्रदेश सरकार (Rajasthan Government) में जनप्रतिनिधियों की बजाय ब्यूरोक्रेसी हावी है। ऐसे में ये पर्ची सरकार वाली बात को सार्थक करने का काम कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें- उपचुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजस्थान दौरे की चर्चाएं तेज

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?