Dark Mode
  • day 00 month 0000
Railway : वेटिंग टिकट पर अगर लिखा है ये कोड तो न लें टेंशन, हो जाएगा कन्फर्म

Railway : वेटिंग टिकट पर अगर लिखा है ये कोड तो न लें टेंशन, हो जाएगा कन्फर्म

Railway : त्यौहारों और वैकेशन्स में सभी लोग अपने घर या रिलेटिव्स के घर जाना चाहते हैं। लेकिन इस टाइम पर ट्रेन में इतनी जल्दी बुकिंग फुल हो जाती है कि ट्रेन में कन्फर्म टिकट (Confirm Ticket) नहीं मिल पाता और आपको अपना प्लान कैंसिल करना पड़ता है। अगर आपको भी अक्सर यही परेशानी झेलनी पड़ती है, तो आज हम आपको रेलवे टिकट से जुड़ी हुई कुछ ऐसी जानकारियां बताएंगे, जिनसे आपकी ये परेशानी काफी हद तक कम हो जाएगी। खास बात यह है कि ये ट्रिक (Railway Ticket Tips) सिर्फ दिवाली ही नहीं, बल्कि हर सीजन में आपके लिए बड़ी ही फायदेमंद साबित होगी।

 

वेटिंग टिकट पर लिखे कोड के मतलब जानना जरूरी

दरअसल जब भी आप रेलवे का टिकट बुक करवाते हैं और आपको कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता, तो आपके वेटिंग टिकट पर कुछ खास तरह के कोड लिखे होते हैं। इन कोड्स (Railway Waiting Ticket Codes) का अलग-अलग मतलब होता है। इसलिए इनका मतलब जानना आपके लिए जरूरी है, ताकि आपको ये पता हो कि आपकी वेटिंग टिकट कन्फर्म भी हो पाएगी या नहीं, वरना आपको टिकट कन्फर्म होने के इंतजार में अपनी यात्रा ही कैंसिल करनी पड़ सकती है।

 

RLWL

अगर आपके वेटिंग टिकट में RLWL कोड लिखा हुआ है, तो इस कोड का मतलब होता है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट। ऐसे टिकट के कन्फर्म होने के संभावना काफी कम होती है। इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि आप ट्रेन की बजाय कोई और विकल्प से टिकट बुकिंग का प्रयास करें।

 

PQWL

वेटिंग टिकट में यदि PQWL लिखा है, तो इसका मतलब है पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट। ऐसे टिकट के कंफर्म होने की संभावना भी कम होती है।

 

GNWL

अगली कैटेगरी है GNWL टिकट की। इसका मतलब जनरल वेटिंग लिस्ट होता है। ऐसे टिकट के कंफर्म होने की संभावना ज्यादा होती है। इसलिए आप चाहें तो इस टिकट के कन्फर्म होने का इंतजार कर सकते हैं।

 

TQWL

इसी तरह TQWL का मतलब होता है तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट। ये टिकट तत्काल टिकटों के रद्द होने के आधार पर कन्फर्म किए जाते हैं। नियमित बुकिंग की तुलना में तत्काल टिकटों की संख्या कम होती है। इसलिए कन्फर्म होने की संभावना कम होती है। लेकिन फिर भी एक कन्फर्म टिकट पाने का ये भी एक अच्छा तरीका हो सकता है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?