Dark Mode
  • day 00 month 0000
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयप्रकाश नारायण-नानाजी देशमुख को किया नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयप्रकाश नारायण-नानाजी देशमुख को किया नमन

New Delhi : देश के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। आज भारत के स्वतंत्रता सेनानी और लोकनायक के नाम से पहचाने जाने वाले जयप्रकाश नारायण (Jaiprakash Narayan) की जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक्स पर पोस्ट साझा की। इसमें उन्होंने लिखा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उन्होंने देश और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका व्यक्तित्व और आदर्श हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर जयप्रकाश नारायण के राष्ट्र निर्माण में दिए योगदान को लेकर एक वीडियो साझा किया।

 

छात्र जीवन से ही स्वतंत्रता आंदोलन में रहे सक्रिय, बिहार के पहले उपमुख्यमंत्री रहे
बता दें जयप्रकाश नारायण छात्र जीवन से ही स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रहे और इसके बाद भी वे आमजन की समस्याओं को लेकर आंदोलनरत रहे। वे बिहार के पहले उपमुख्यमंत्री रहे (First Deputy Chief Minister of Bihar)। वहीं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सत्ता से बेदखल करने के लिए उन्होंने संपूर्ण क्रांति नाम से एक आंदोलन चलाया। साल 1999 में मरणोपरांत उन्हें भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया गया।

 

पीएम मोदी ने नानाजी देशमुख को किया नमन
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न से सम्मानित समाजसेवी नानाजी देशमुख (Nanaji Deshmikh) को उनकी जयंती पर नमन कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि देशवासियों की ओर से भारत रत्न नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। देश के ग्रामीणों विशेषकर वंचित समाज के सशक्तिकरण के लिए उनके समर्पण और सेवा भाव को हमेशा याद किया जाएगा।

 

मोरारजी देसाई की सरकार में मंत्री पद मिला तो ठुकरा दिया
गौरतलब है कि नानाजी देशमुख का असली नाम चंडिकादास अमृतराव देशमुख था, लेकिन उन्हें नाम से ही बुलाया जाता था। वे जनसंघ के नेता थे और बाद में केंद्र में जब मोरारजी देसाई (PM Morarji Desai) के नेतृत्व में जनता पार्टी की सरकार (Janta Party Government) बनी, तो वे कैबिनेट में भी शामिल किए गए। हालांकि उन्होंने यह कहते हुए मंत्री पद स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि उनकी उम्र 60 वर्ष हो चुकी है और अब राष्ट्र निर्माण के लिए युवा पीढ़ी को मौका मिलना चाहिए। बाद में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार (Atal Bihari Vajpayee) ने उन्हें राज्यसभा में मनोनीत किया। 2019 में मरणोपरांत भारत सरकार की ओर से भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?