Dark Mode
  • day 00 month 0000
दक्षिण कोरिया में विमान हादसा, 90 यात्रियों की मौत

दक्षिण कोरिया में विमान हादसा, 90 यात्रियों की मौत

दक्षिण कोरिया से रविवार को एक दुखत खभर आई । एक यात्री विमान रनवे से फिसलने के बाद आग की चपेट में आ गया। यह हादसा तब हुआ जब विमान का अगला लैंडिंग गियर नहीं खुल पाया और वह कंक्रीट से जा टकराया। इस हादसे में अब तक 90 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। दक्षिण कोरिया में हुए अब तक के सबसे भीषण विमान हादसों में से यह एक है। दक्षिण कोरिया में हुए इस हादसे पर दुनियाभर से लोग दुख जता रहे हैं। इस बीच इस हादसे के बीच कनाडा से भी एक भयावह खबर आई है। कनाडा एयरलाइंस का एक विमान बाल-बाल हादसे का शिकार होने से बच गया।

 

एयर कनाडा के एक विमान को शनिवार रात हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस विमान को टूटे गियर के साथ उतारा गया। विमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है । इस वीडियो में विमान के कुछ हिस्सों से आग की लपटें निकलती साफ देखी जा सकती हैं। विमान ने हवा के अंदर कोई भी नुकसान नहीं हुआ नहीं तो और भी जाने जा सकती थी । लैंडिंग में थोड़ी सी भी देरी और होती तो हादसा ओर भी बड़ा हो सकता था।

 

दक्षिण कोरिया में क्या हुआ है?

रविवार सुबह दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने बयान जारी कर बताया है कि इस विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 90 हो गई है। हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

 

दक्षिण कोरिया की जेजू एयरलाइंस के इस विमान में 181 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि यह विमान बैंकॉक से दक्षिण कोरिया आया था। विमान के लैंड करते समय यह हादसा हुआ। एयरलाइन कंपनी जेजू एयरलाइंस ने बयान जारी कर हादसे के पीड़ितों और पीड़ितों के परिजनों से माफी मांगी है। जेजू एयर ने कहा है कि हम सिर झुकाकर सभी से माफी मांगते हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?