PM Modi Gujarat Visit : छोटी दिवाली पर पीएम मोदी गुजरात को देंगे बड़ी सौगातें
- Neha Nirala
- October 30, 2024
PM Modi Gujarat Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल यानि 30-31 अक्टूबर को अपने गृह राज्य गुजरात (Gujrat) का दौरा करेंगे। वे आज पहले केवड़िया (Kawadiya) के एकता नगर (Ekta Nagar) जाएंगे और शाम करीब साढ़े 5 बजे एकता नगर में 280 करोड़ रुपए से ज्यादा की विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास परियोजनाओं (Development Projects) का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इससे गुजरात में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ेगा। इसके बाद शाम करीब 6 बजे आरंभ 6.0 में 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद कल 31 अक्टूबर को सबसे पहले सुबह करीब 7:15 बजे प्रधानमंत्री मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) पर देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) समारोह मनाया जाएगा।
एकता नगर में विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
बता दें आज प्रधानमंत्री मोदी एकता नगर में जिन विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, इनके जरिए पर्यटकों के अनुभव को बढ़ाने, गुजरात और खास तौर पर केवड़िया पहुंचने जान वाले रास्तों में सुधार करना और क्षेत्र में स्थायित्व से जुड़ी पहलों का समर्थन करना है। इसके साथ ही पीएम मोदी आज ही आरंभ 6.0 में 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इस बार इसकी थीम 'आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए रोडमैप' रखा गया है।
हाल ही में वडोदरा को पीएम मोदी ने दी थीं कई सौगातें
बता दें इससे पहले 28 अक्टूबर को भी पीएम मोदी ने वडोदरा (PM Modi Vadodara Visit) को कई सौगातें दी थीं। यहां पीएम मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री के साथ पहले टाटा स्टील की विमान निर्माण प्लांट का उद्घाटन किया था, वहीं इसके बाद वडोदरा को कई सौगातें भी दी थीं। जबकि इससे पहले दोनों नेताओं ने वडोदरा में एक शानदार रोड शो (PM Modi Road Show) भी किया था।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (297)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..