Dark Mode
  • day 00 month 0000
Omar Abdullah Oath Ceremony : केंद्र शासित प्रदेश के रूप में जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बनेंगे उमर अब्दुल्ला

Omar Abdullah Oath Ceremony : केंद्र शासित प्रदेश के रूप में जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बनेंगे उमर अब्दुल्ला

Omar Abdullah Oath Ceremony : हाल में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Confrence) को मिली जीत के बाद उमर अब्दुल्ला (Omer Abdullah) आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की प्रसिद्ध डल झील के किनारे बने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल सेंटर में सुबह साढ़े 11 बजे शपथ ग्रहण होगा।

 

राहुल-प्रियंका पहुंचे श्रीनगर, शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों को उपराज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा (LG Manoj Kumar Sinha) पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ समारोह में शामिल होने के लिए I.N.D.I.A. गठबंधन को निमंत्रण भेजा गया है। ऐसे में कांग्रेस की ओर से राहुल और प्रियंका गांधी (Rahul and Priyanka Gandhi) शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंच गए हैं। इसी तरह सीपीआई नेता डी राजा ने भी उमर अब्दुल्ला को इस मौके पर बधाई दी, साथ ही जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनने को जम्मू-कश्मीर के लिए एक नई सुबह बताया। वहीं डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाड़ु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते बने बाढ़ के हालातों के मद्देनजर उन्होंने ये फैसला लिया है।

 

कांग्रेस ने 32 में से सिर्फ 6 सीटों पर जीता चुनाव

बता दें यहां कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था। यहां कांग्रेस ने 32 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से सिर्फ 6 पर पार्टी चुनावी जीत हासिल कर पाई है। दूसरी तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शेष सभी सीटों पर चुनाव लड़ा था। इसमें से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटों पर जीत दर्ज की। ऐसे में अब माना जा रहा है कि कांग्रेस भले ही नेशनल कॉन्फ्रेंस की गठबंधन की सहयोगी होने की वजह से शपथ ग्रहण में शामिल हो रही है, लेकिन सरकार गठन में कांग्रेस शामिल नहीं होगी। ऐसे में कांग्रेस उमर अब्दुल्ला सरकार को बाहर से ही समर्थन दे सकती है।

 

केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बनेंगे उमर अब्दुल्ला

गौरतलब है कि साल 2014 में जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार विधानसभा चुनाव करवाए गए थे। उसके 10 साल बाद इस बार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद चुनाव करवाए गए हैं। वहीं उमर अब्दुल्ला दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। जबकि केंद्र शासित प्रदेश के रूप में वे जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?