Dark Mode
  • day 00 month 0000
Numerology: जाने मूलांक 4 के बारे में, कैसी होगी आर्थिक स्थिति, नौकरी व पैसा

Numerology: जाने मूलांक 4 के बारे में, कैसी होगी आर्थिक स्थिति, नौकरी व पैसा

आप में से अधिकांश लोग मूलांक के बारे में जानते ही होंगे, अगर नहीं तो हम आपको बता दें - जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4.13.22 या 31 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 4 होगा। अगर आपका या आपके किसी जानने वाले का जन्म किसी भी महीने की 4.13.22 या 31 तारीख को हुआ है, तो आपको यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए!

तो चलिए मूलांक 4 के बारे में चर्चा करते हैं। मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहु है। कुछ अंकशास्त्री इसे यूरेनस या नकारात्मक सूर्य का अंक मानते हैं, लेकिन हम इसे राहु का अंक मानते हैं। मूलांक 4 वाले लोग महान क्रांतिकारी, वैज्ञानिक या राजनेता हो सकते हैं, लेकिन इस अंक वाले लोगों को घमंडी, उपद्रवी, अहंकारी और जिद्दी भी देखा गया है। लेकिन ये साहसी, व्यवहार कुशल और आश्चर्यजनक काम करने में माहिर भी होते हैं। भारत के 13वें प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल का मूलांक 4 था और उन्हें 13वें प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ। 13वां यानी 13, 13 यानी 1 और 3, 1 और 3 यानी 4, यानी मूलांक 4 का चमत्कार गुजराल जी के जीवन में आसानी से देखा जा सकता है।

मूलांक 4 वाले लोग घर-बाहर समाज और राजनीति के बारे में हर तरह की जानकारी रखते हैं। ये स्वभाव से तुनकमिजाज होते हैं और अगर बुरी संगति का शिकार हो जाएं तो धीरे-धीरे दूर हो जाते हैं। आमतौर पर ये समय के पाबंद होते हैं। कई बार इन्हें संघर्ष करते भी देखा गया है।

अगर इनकी शिक्षा की बात करें तो ये अच्छी शिक्षा तो प्राप्त कर लेते हैं लेकिन इनके स्वभाव में गंभीरता की कमी के कारण शिक्षा में रुकावट आने की संभावना बनी रहती है। फिर भी ये शोध, बिजली के काम और विचित्र विषयों में रुचि रखते हैं। गुप्त विद्याओं में भी इनकी रुचि होती है।


अगर इनकी आर्थिक स्थिति की बात करें तो हालांकि इन्हें कई तरह की परेशानियों और उलझनों का सामना करना पड़ता है लेकिन फिर भी इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है। व्यावहारिक रूप से काम करने में इन्हें लाभ मिलता है। कई बार इनकी आर्थिक स्थिति में बड़ा उछाल भी देखा गया है। ये अपना पैसा बेकार की चीजों पर खर्च करते भी देखे गए हैं।

अगर इनके संबंधों की बात करें तो आमतौर पर इनकी अपने भाई-बहनों से नहीं बनती, हां, अगर कोई रिश्तेदार 4 अंक का है तो उसके साथ इनकी अच्छी बनती है। ये दूसरों से जल्दी दोस्ती कर लेते हैं। ये अपने दोस्तों को खूब लाभ देते हैं लेकिन दोस्तों से इन्हें ज्यादा लाभ नहीं मिलता। जिनका मूलांक 1-2-7 है उनसे इनका स्वाभाविक संबंध होता है। ये 8 अंक वाले दोस्तों की ओर खास तौर पर आकर्षित होते हैं लेकिन इनके साथ इनका टकराव भी होता है और इन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है।

अगर विवाह या प्रेम संबंधों की बात करें तो ये बड़े से लेकर छोटे और अमीर से लेकर गरीब तक सभी लोगों से मिलते-जुलते हैं। महिलाओं के प्रति इनका विशेष झुकाव होता है लेकिन इनके प्रेम संबंध ज्यादा दिनों तक नहीं टिकते। स्वाभाविक रूप से या अनायास ही इनका झुकाव 1-2-4-7-8 वाले विपरीत लिंग के लोगों की ओर ज्यादा होता है। ये अपने प्रियजनों के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं।

अगर इनके कार्यक्षेत्र की बात करें तो मूलांक 4 वाले लोग अच्छे व्यवसायी, ट्रांसपोर्टर, इंजीनियर, ठेकेदार, वैज्ञानिक, उद्योगपति, राजनीतिज्ञ, पायलट, डिजाइनर, डॉक्टर, वकील, प्रोफेसर, शिक्षाविद् और नेता हो सकते हैं। ये किसी विभाग के प्रमुख बनकर बड़े बदलाव ला सकते हैं। हालांकि, इन्हें कई बार अपनी नौकरी में नुकसान भी उठाना पड़ता है।

अगर इनके स्वास्थ्य की बात करें तो मूलांक 4 वाले लोग किसी कारण से जीवन शक्ति की कमी के कारण बीमार पड़ जाते हैं। ये अजीबोगरीब बीमारियों से ग्रसित रहते हैं। बीमारी के कारणों का पता नहीं चल पाता है, लेकिन फिर भी मानसिक विकार, तंत्रिका तंत्र और श्वसन तंत्र के रोग, रक्तचाप, हृदय रोग, नेत्र रोग, कमर दर्द, संवेदी रोग, मिर्गी और अनिद्रा जैसी बीमारियों की संभावना बनी रहती है।

इनके लिए 4, 13, 22 और 31 तारीखें और रविवार, सोमवार, शनिवार और बुधवार के दिन शुभ होते हैं। रंगों की बात करें तो नीला, खाकी और भूरा इनके लिए अनुकूल होता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?