Dark Mode
  • day 00 month 0000
नए साल पर मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा

नए साल पर मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा

नए साल के पहले दिन मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कैबिनेट ने डीएपी खाद के लिए 3,850 करोड़ रुपये तक के एकमुश्त विशेष पैकेज को मंजूरी दी है।

 

सरकार ने किसानों को सस्ती दर पर डीएपी खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को एकमुश्त विशेष पैकेज को बढ़ाकर 3,850 करोड़ रुपये करने का फैसला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस फैसले से किसानों को डीएपी का 50 किलो का बैग 1,350 करोड़ रुपये में मिल सकेगा।

 

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीसीईए की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि जनवरी-दिसंबर, 2025 की अवधि के लिए डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) उर्वरक के लिए एकमुश्त विशेष पैकेज को मंजूरी दी गई है। वैष्णव ने कहा कि सरकार के इस कदम का उद्देश्य किसानों को सस्ती कीमतों पर डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

 

मंत्रिमंडल ने किसानों को सस्ती कीमतों पर डीएपी की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 01.01.2025 से 31.12.2025 की अवधि के लिए एनबीएस सब्सिडी से परे डाइ-अमोनियम फॉस्फेट पर एकमुश्त विशेष पैकेज को मंजूरी दी है। इसके तहत किसानों को 1,350 रुपये में डीएपी का 50 किलोग्राम का बैग उपलब्ध कराया जाएगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?