Jammu and Kashmir News : उमर अब्दुल्ला बने सीएम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को हराने वाले सुरिंदर कुमार चौधरी बने डिप्टी सीएम
- Neha Nirala
- October 16, 2024
Jammu and Kashmir News : उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Union Territory J&K) के पहले मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ ले ली। उपराज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा (LG Manoj Kumar Sinha) ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान उमर अब्दुल्ला के अलावा 5 अन्य लोगों को भी एलजी सिन्हा ने शपथ दिलाई। इनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता सुरिंदर कुमार चौधरी (Surinder Kumar Choudhary) ने जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इन्होंने जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना (Ravindra Raina) को चुनाव में हराया था। इसके अलावा पार्टी की विधायक सकीना इटू, जावेद अहमद राणा, जावेद अहमद डार और निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। हालांकि विधानसभा चुनाव के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Confrence) के साथ गठबंधन में रही कांग्रेस अभी उमर अब्दुल्ला कैबिनेट (Omar Abdullah Cabinate) का हिस्सा नहीं बनी है। वहीं जल्द ही इन मंत्रियों को इनके विभागों का बंटवारा किया जाएगा। बता दें जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की अधिकतम संख्या 90 है। इस लिहाज से कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 14 लोग शामिल किए जा सकते हैं। यानि उमर अब्दुल्ला कैबिनेट में अभी 8 मंत्रियों की जगह खाली बची हुई है।
उमर अब्दुल्ला की कैबिनेट में इन चेहरों को मिली जगह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई सियासी हस्तियां रहीं मौजूद@OmarAbdullah @RahulGandhi @priyankagandhi @JKNC_ @MehboobaMufti @yadavakhilesh#OmarAbdullah #JammuKashmirElection2024… pic.twitter.com/v120p4wvpF
— Theindiamoves (@Theindiamoves1) October 16, 2024
शपथ ग्रहण समारोह में दिखाई इंडिया गठबंधन ने ताकत
वहीं शपथ ग्रहण समारोह के दौरान इंडिया गठबंधन (INDIA Alliances) ने भी अपनी ताकत दिखाई। जम्मू-कश्मीर की डल झील के किनारे बने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking Ceremony) में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi), पार्टी नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah), पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti), समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh), सीपीआई नेता और लोकसभा सांसद डी राजा (D. Raja) सहित कई सियासी हस्तियां मौजूद रहीं।
b<>महबूबा मुफ्ती बोलीं- लंबे समय बाद मिली स्थिर सरकार
वहीं शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई देती हूं क्योंकि उन्हें लंबे समय के बाद एक स्थिर सरकार मिली है। यह बहुत मुश्किल था। 5 अगस्त 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए यह समय आया है। हमें उम्मीद है कि जो सरकार बनी है, वह सबसे पहले घावों पर मरहम लगाएगी और लोगों की समस्याओं और पीड़ाओं का समाधान करेगी और 5 अगस्त 2019 को लिए गए फैसले की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित करेगी। जम्मू-कश्मीर के लोग उस फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं, साथ ही सरकार बेरोजगारी, नशाखोरी, बिजली और अन्य मुद्दों पर काबू पाने के रास्ते तलाशेगी।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (297)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..