Dark Mode
  • day 00 month 0000
Iran & Israel : अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट ने इजरायल का किया बड़ा खुलासा, परमाणु हमला करने की थी योजना

Iran & Israel : अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट ने इजरायल का किया बड़ा खुलासा, परमाणु हमला करने की थी योजना

 Iran-Israel :  आपको बता दें पिछले कई दिनों से ईरान (Iran) और इजरायल (Israel) के बीच संघर्ष जारी है। जिसके कारण मिडिल ईस्ट (Middle East) में अशांति बनी हुई है। इसी के साथ अमेरिकी रिपोर्ट (US report) ने बड़ा खुलासा किया है। इन दिनों इजराइल हमास (Hamas) और हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के खिलाफ दो मोर्चों पर संघर्ष कर रहा है। इन दोनों समूहों को ईरान का समर्थन मिल रहा है, जिससे इजराइल के लिए ईरान (Iran) एक दुश्मन (enemy) बन गया है। इजराइल ईरान को समाप्त करने की योजना बना रहा है। आइए जानते है रिपोर्ट में ऐसा क्या सामने आया है।

 


अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में क्या आया सामने
ईरान (Iran) और इजरायल के बीच लगातार संघर्ष जारी है। जिसके कारण मिडिल ईस्ट में अशांति का माहौल बना हुआ है। इजरायल इस समय हमास (Hamas) और हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के खिलाफ एक साथ लड़ रहा है । जिसकी सहायता के लिए ईरान समर्थन (supporting) कर रहा है। वहीं हाल ही में अमेरिका (America) से एक खुफिया दस्तावेज (document) लीक हुआ है । जिसमें यह सामने आया कि इजरायल 16 अक्टूबर को ईरान पर मीडियम रेंज की बैलिस्टिक जेरिको-2 (ballistic Jericho-2) मिसाइल से हमले की योजना (planning) बना रहा था। लेकिन इसे रोक दिया गया। इससे यह स्पष्ट होता है कि इजरायल और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है । जिसके कारण इस क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति और भी जटिल होती जा रही है।

 

जेरिको-2 क्या है ?
जेरिको-2 (Jericho-2) एक ठोस ईंधन और दो-चरण लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (ballistic missile) प्रणाली है । और जो कि जेरिको I परियोजना (project) का अनुवर्ती है। वहीं वर्तमान में तेल अवीव के दक्षिण-पूर्व में जेखारिया (Zekharia) के पास गुफाओं (caves) में 90 जेरिको 2 मिसाइलें तैनात हैं। यह एक बेहद खतरनाक मिसाइल मानी जाती है। यह तीन अलग-अलग वैरिएंट (variants) में आता है, जिसकी मारक क्षमता 500, 1500 और 4800 km तक होती है। इजरायल ने जेरिको-2 मिसाइल को अपने परमाणु बम (nuclear bombs) के जखीरे में शामिल किया हुआ है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?