Dark Mode
  • day 00 month 0000
Meta Smart Glass: फिल्म नहीं हकीकत में आया Iron Man जैसा चश्मा, Meta ने लॉन्च किया AR स्मार्ट ग्लास

Meta Smart Glass: फिल्म नहीं हकीकत में आया Iron Man जैसा चश्मा, Meta ने लॉन्च किया AR स्मार्ट ग्लास

New Delhi: टेक्नोलॉजी आज इस दौर में पहुंच गई है की जहां हम मूवी में देख रहे थे अब वो वर्चुअल वर्ल्ड में आपके सामने होगा। इसमें AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) और AR यानी ऑग्मेंटेड रियलिटी (Augmented Reality) का अहम योगदान होगा। मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की टेक्नोलॉजी कंपनी Meta ने अपने सालाना कांफ्रेंस Meta Connect 2024 में अपना पहला AR स्मार्ट ग्लास Orion पेश किया है। कंपनी इस स्मार्ट ग्लास पर लंबे समय से काम कर रही थी। इसे प्रोजेक्ट नजारे कोडनेम के नाम से पहले जाना जाता था। फेसबुक की कंपनी का दावा है कि यह अब तक बना सबसे एडवांस AR ग्लास है।

 

Meta Smart Glass के फीचर्स

Meta Smart Glass की मदद से यूजर्स इंस्टाग्राम और फेसबुक पर डायरेक्ट लाइव वीडियो कर सकते हैं। इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसके साथ एलईडी लाइट भी है। मेटा के इस स्मार्ट ग्लास में डिस्प्ले नहीं दी गई है।

 

एडवांस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी (Advanced display technology)

मेटा का यह AR स्मार्ट ग्लास एडवांस सिलिकॉन-कॉर्बाइड आर्किटेक्चर टेक्नोलॉजी (Silicon-Corbide Architecture Technology) पर बेस्ड है। यह टेक्नोलॉजी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन (Holographic Projection) को फिजिकल एनवायरोमेंट (Physical Environment) के साथ आसानी से साथ लेकर आती है। आपको इस स्मार्ट AR ग्लास में Marvel के आयरन मैन जैसी फीलिंग आएगी।

कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इस स्मार्ट ग्लास को पेश करते हुए कहा कि इसमें AI वॉइस असिस्टेंट, हैंड ट्रैकिंग, आई ट्रैकिंग और रिस्ट बेस्ड न्यूरल इंटरफेस फीचर दिया गया है। आने वाले भविष्य में मेटा का यह स्मार्ट ग्लास स्मार्टफोन को रिप्लेस कर सकता है।

स्मार्ट ग्लास से क्लिक किए गए फोटो और वीडियो को किसी अन्य डिवाइस में ट्रांसफर भी किया जा सकेगा। इसमें स्नैपड्रैगन AR1 Gen1 प्रोसेसर के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 घंटे की बैटरी लाइफ है। चार्जिंग केस के साथ 32 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसे वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिली है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?