Israel Iran War: इजराइल हमलें से खत्म हो गया ईरान का Air Defense Systems
- Ashish
- October 27, 2024
Israel Iran War: इजरायल ने 25 अक्टूबर की रात को ईरान पर हवाई हमले किए। इजरायल के 100 लड़ाकू विमानों ने शनिवार तड़के ईरान के आसमान में दाखिल होकर ताबड़तोड़ बमबारी की। इजरायल ने इस हमले को 'ऑपरेशन डेज ऑफ रिपेंटेंस' (पछतावे के दिन) (Days of Repentance) नाम दिया है।
इजरायल का दावा है कि इस हमले में ईरान के चार सैन्य अधिकारी की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल भी हो गए। इस हवाई हमले में ईरान (Iran) की मिसाइल निर्माण इकाइयां भी प्रभावित हुईं हैं। हालांकि, ईरान ने हमले से होने वाले नुकसान को मामूली बताया है।
हवाई हमले से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
इजरायल ने जानकारी दी कि इस हवाई हमले में अमेरिका में बना स्टील्थ फाइटर जेट्स (fighter jets) F-35 भी शामिल थे। यह विमान 2000 किमी की दूरी तय कर वापस लौटा। एफ-35 स्टील्थ फाइटर समेत 100 से ज्यादा इजरायली लड़ाकू विमानों ने ईरान के रडार की पकड़ में नहीं आ कर मिसाइल सैन्य स्थानों पर धावा बोल दिया। इजरायल का दावा है कि सभी सटीक हमले किए गए। वहीं, ईरान का कहना है कि उसकी सेना इजरायल के किसी भी सैन्य लड़ाकू विमान का मुकाबला करने के लिए तैयार है। वहीं, इस हमले को अमेरिका ने इजरायल की ओर से 'आत्मरक्षा का प्रयास' बताया है।
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन (Lloyd J. Austin) ने शांति की अपील करते हुये कहा, "ईरान को इजरायल के हमलों का जवाब देने की गलती नहीं करनी चाहिए। इससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ेगा।" इजरायल (Israeli) द्वारा किए गए इस हमले पर हमास, इराक, पाकिस्तान, सीरिया और सऊदी अरब ने हमलों की निंदा की। वहीं, तुर्किए ने इजरायल के इस हमले को आतंकी हमला करार दिया है।
वहीं, रूस ने दोनों देशों को शांति से इस मुद्दे को खत्म करने का आग्रह किया है।
भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने ईरान पर किए गए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की थी। इजरायली राजदूत अजार (Israeli Ambassador Azar) ने कहा कि ईरान पर ये हमला केवल एक संकेत था कि अगर ईरान इस लड़ाई में आगे बढ़ना चाहता है, तो इजरायल के पास कई और लक्ष्यों को निशाना बनाने की क्षमता है।
इजराइल राजदूत ने आगे कहा था कि हमने एक बहुत सटीक हमला था, जिसमें ईरान की वायु रक्षा प्रणालियों (Air Defense Systems) को नष्ट किया गया है। इस हमले में ईरान के मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रमों से जुड़े सैन्य प्रतिष्ठानों पर भी हमला किया गया है। हमास और हिज्बुल्लाह (Hamas and Hezbollah) जैसे ईरान समर्थित आतंकी संगठनों पर इशारा करते हुए राजदूत ने कहा कि हमने केवल संदेश दिया है कि इजराइल कुछ गलत सहने वाला नहीं है।
इसी बीच संयुक्त राष्ट्र परमाणु ऊर्जा निगरानी संस्था (united nations nuclear energy watchdog) ने भी कहा कि इजरायल के हमले में ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है वह पूरी तरह महफूस है। इस हमले के बाद भारत ने एक बार फिर शांति की अपील की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस शत्रुता से किसी को कोई फायदा नहीं होगा। मंत्रालय ने आगे कहा कि हम संबंधित पक्षों से संयम बरतने और बातचीत एवं कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान दोहराते हैं। निर्दोष बंधकों और नागरिकों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हम भारतीय समुदाय के संपर्क में हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..