Dark Mode
  • day 00 month 0000
अचानक ठप हुआ इंस्टाग्राम, लॉगिन करने में आ रही यूजर्स को दिक्कत, देशभर में मचा हड़कंप

अचानक ठप हुआ इंस्टाग्राम, लॉगिन करने में आ रही यूजर्स को दिक्कत, देशभर में मचा हड़कंप

 

मेटा कंपनी के अंतर्गत आने वाले Instagram के अचानक Down हो जाने से इंटरनेट पर बवाल मच गया है। चलते-चलते अचानक इंस्टाग्राम बंद हो गया और यूजर्स के अकाउंट लॉगआउट होने लगे। अचानक बंद हुए इंस्टाग्राम के कारण लोग ट्विटर पर इंस्टाग्राम की पैरंट कंपनी मेटा का मजाक उड़ाते भी नजर आए। कई लोग मजेदार मीम शेयर कर रहे हैं। दरअसल देशभर में कई यूजर्स को लॉगिन करने में प्रॉब्लम आ रही है। साथ ही उनकी फीड एक्सेस नहीं हो पा रही है। सोशल मीडिया और अलग-अलग वेबसाइट के आउटेज को चेक करने वाली वेबसाइट्स डाउनडिटेक्टर पर भी लोगों ने इसकी रिपोर्ट की है। ट्रैकिंग सर्विस डाउनडिटेक्टर के अनुसार यूजर्स को 11:15 AM से यह परेशानी आ रही है।

ट्रैकिंग सर्विस डाउनडिटेक्टर के अनुसार यूजर्स को 11:15 AM से यह परेशानी आ रही है। कई लोगों ने X प्लेटफॉर्म पर Insatagram Down को लेकर पोस्ट शेयर भी किए हैं। हालांकि, करीब 30 मिनट तक बंद रहने के बाद इंस्टाग्राम ने काम करना शुरू कर दिया है। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 64% से ज्यादा यूजर्स को ऐप में लॉग इन करने में दिक्कत आ रही रही है तो 24 प्रतिशत यूजर्स सर्वर कनेक्शन की परेशानी का सामना कर रहे हैं।

मीम्स शेयर कर रहे यूजर्स
इंस्टाग्राम और उसकी पेरेंट कंपनी Meta की तरफ से इस आउटेज को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। कई लोगों ने X प्लेटफॉर्म पर मोबाइल स्क्रीनशॉट्स शेयर किए और बताया कि इंस्टा पर Sorry, Something Went Wrong लिखा नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर कुछ मीम्स भी सामने आए, जहां लोगों ने इस आउटेज को लेकर पोस्ट किया है।

 

अचानक ठप हुआ इंस्टाग्राम, लॉगिन करने में आ रही यूजर्स को दिक्कत, देशभर में मचा हड़कंप
अचानक ठप हुआ इंस्टाग्राम, लॉगिन करने में आ रही यूजर्स को दिक्कत, देशभर में मचा हड़कंप

पहले भी हो चुका है डाउन इंस्टाग्राम और फेसबुक पहली बार डाउन नहीं हुए। इसके पहले भी कई बार इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन हो चुके हैं। बता दें कि पहले भी जब इंस्टाग्राम डाउन हुआ, तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने काफी मजाक उड़ाया था। इस बार भी कंपनी के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?