Indian Railway : ट्रेन में यात्रा करने वाले हैं तो जान लें सिर्फ कितना ले जा सकते हैं सामान ?
- Neha Nirala
- October 30, 2024
Indian Railway : त्यौहारी सीजन और गर्मी या सर्दी की छुट्टियों में हम सभी कहीं न कहीं घूमने या अपने रिश्तेदारों के यहां जाते हैं। इस दौरान हमारे पास काफी सारे बैग भी होते हैं। अगर आप हवाई जहाज से ट्रैवल (Air Traval) कर रहे हैं, तो आप अधिकतम कितना सामान (Traval Luggage) अपने साथ कैरी कर सकते हैं, इसकी एक लिमिट निर्धारित होती है। लेकिन अब यही लिमिट भारतीय रेलवे (Indian Railway) भी लागू करने जा रहा है।
हर श्रेणी के लिए अलग-अलग होगी सामान की लिमिट
दरअसल पिछले दिनों महाराष्ट्र (Maharashtra) के बांद्रा टर्मिनस (Bandra Terminus) पर हुई भगदड़ (Stampede At Bandra Terminus) को ध्यान में रखते हुए अब पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने एक नया आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि अगर यात्रियों का सामान उनकी संबंधित यात्रा श्रेणी के लिए स्वीकार्य और तय सीमा से ज्यादा होगा, तो इसके लिए उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। ऐसे में रेलवे ने आमजन से स्टेशनों पर अधिक भीड़ न करने का भी आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें- मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर भगदड़, नौ लोग घायल, दो की हालत गंभीर
तुरंत प्रभाव से लागू हुआ आदेश, 8 नवंबर तक रहेगा जारी
पश्चिम रेलवे ने कल मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि रेलवे हर यात्री को अपनी यात्रा के दौरान एक निश्चित मात्रा में ही बिना किसी शुल्क के सामान ले जाने की अनुमति देता है, लेकिन स्कूटर और साइकिल जैसी वस्तुओं समेत 100 सेंटीमीटर की लंबाई, 100 सेमी की चौड़ाई और 70 सेमी की ऊंचाई से बड़े आकार के सामान को नि:शुल्क ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इस विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि पश्चिम रेलवे सभी यात्रियों से आग्रह करता है कि वे स्टेशनों पर अधिक भीड़भाड़ से बचें और ट्रेन की समय सारणी के अनुसार केवल आवश्यक होने पर ही परिसर में प्रवेश करें, साथ ही निर्धारित सामान सीमा का भी पालन करने को कहा है। वहीं इसमें राहत की बात ये है कि यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और 8 नवंबर तक लागू रहेगा। यानि बाकी के दिनों में यात्रियों के सामान की लिमिट की बाध्यता नहीं रहेगी।
सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रतिबध्द.....!
— Western Railway (@WesternRly) October 29, 2024
स्टेशन परिसर के भीतर यात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस, सूरत एवं उधना स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाये गए है।
पश्चिम रेलवे अपने सभी यात्रियों से अपील करती है कि वे स्टेशनों पर भीड़भाड़ से बचें और… pic.twitter.com/wAp5k0Go2u
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..