
दिल्ली की हवा में हुआ सुधार, CPCB ने किये आंकड़े जारी
-
Ashish
- December 5, 2024
दिसंबर का महीना दिल्ली वालों के लिए राहत लेकर आया है। दिसंबर से हवा में सुधार देखने को मिल रहा है। गुरुवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार सुबह एक्यूआई 128 दर्ज किया गया। हवा के मध्यम श्रेणी में पहुंचने पर लोग सुबह-सुबह इंडिया गेट पर घूमते-फिरते और टहलते नजर आए। लोधी रोड के आसपास एक्यूआई 127 रहा। एनसीआर की बात करें तो सुबह सात बजे नोएडा सेक्टर 1 में एक्यूआई 94, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 में 150, गुरुग्राम सेक्टर-51 में 161, फरीदाबाद के न्यू इंडस्ट्रियल टाउन में 71 और गाजियाबाद के संजय नगर में 75 रहा।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता में इस सप्ताह लगातार सुधार देखने को मिला है और सोमवार को एक्यूआई 273 रहा, जबकि रविवार को यह 285 दर्ज किया गया था। मंगलवार को एक्यूआई 268 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। बुधवार को इसमें सुधार हुआ और एक्यूआई 211 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है।
49 दिन बाद साफ हवा में सांस लें
सीपीसीबी के आंकड़े बताते हैं कि 15 अक्टूबर को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 198 अंक पर था। इसके बाद हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ता गया और हवा खराब, बहुत खराब, गंभीर या बहुत गंभीर श्रेणी में रही। 18 नवंबर को सूचकांक 494 यानी बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था। इन 49 दिनों में आठ दिन ऐसे रहे, जब एक्यूआई 400 से ऊपर रहा। मौसमी कारकों के चलते अब दिल्लीवासियों को काफी राहत मिली है। सीपीसीबी के अनुसार बुधवार को दिल्ली का सूचकांक 178 अंक पर था। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। मंगलवार को यह 268 यानी खराब श्रेणी में था। पिछले 24 घंटे के अंदर इसमें 90 अंकों का सुधार हुआ है। दिल्ली के अधिकतर इलाकों का एक्यूआई 200 अंक से नीचे है। वहीं, दोपहर तीन बजे दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 149 व पीएम 2.5 का स्तर 66 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1739)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (283)
- शहर और राज्य (336)
- दुनिया (725)
- खेल (349)
- धर्म - कर्म (535)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (165)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (417)
- हरियाणा (54)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (190)
- दिल्ली (216)
- महाराष्ट्र (138)
- बिहार (116)
- टेक्नोलॉजी (168)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (320)
- वीडियो (1031)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (68)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..