Dark Mode
  • Monday 31 March 2025 22:26:56
Delhi News : मुख्यमंत्री आतिशी ने पीएम मोदी से की मुलाकात

Delhi News : मुख्यमंत्री आतिशी ने पीएम मोदी से की मुलाकात

Delhi News : दिल्ली की सरकार के कई पूर्व मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनी लॉन्ड्रिंग केस में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi CM Atishi) ने आज पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद आतिशी की पीएम मोदी से ये पहली मुलाकात थी। इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है। वहीं मुलाकात की तस्वीर प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister's Office) के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा की गई है। इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए सीएम आतिशी ने लिखा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। मैं हमारी राजधानी के कल्याण और प्रगति के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार (Delhi Government) के बीच पूर्ण सहयोग की आशा करती हूं।

दिल्ली और केंद्र के बीच कम हो सकता है टकराव

माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के नेताओं को लेकर केंद्र सरकार के साथ चल रहे टकराव में कुछ कमी जरूर आ सकती है। वहीं दिल्ली के एलजी (Delhi LG) और सीएम के बीच मतभेदों को भी दूर करने के प्रयास केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से किए जा सकते हैं।

21 सितंबर को ली थी मुख्यमंत्री पद की शपथ, दिल्ली की सबसे युवा महिला सीएम

बता दें अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 17 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद आतिशी को विधायक दल की बैठक में नया मुख्यमंत्री चुना गया था और 21 सितंबर को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वे दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने वाली तीसरी महिला हैं। इससे पहले कांग्रेस की ओर से शीला दीक्षित और भाजपा की ओर से सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। वहीं आतिशी दिल्ली की सबसे युवा महिला सीएम भी हैं। आतिशी को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के 8वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई थी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?