Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan Jobs: मुख्यमंत्री भजनलाल ने कर दिया बड़ा ऐलान, 10 लाख नौकरियों के लिए हो जाए तैयार

Rajasthan Jobs: मुख्यमंत्री भजनलाल ने कर दिया बड़ा ऐलान, 10 लाख नौकरियों के लिए हो जाए तैयार

Rajasthan Jobs: सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पांच वर्षों में निजी क्षेत्र में 6 लाख एवं सरकारी क्षेत्र में 4 लाख सहित कुल 10 लाख रोजगार युवाओं को प्रदान करेगी। दिसंबर माह में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव (Chief Minister's Employment Festival) आयोजित होगा। सीएम मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office) पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि दिसंबर में होने वाला तीसरा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और ‘सुराज संकल्प’ की दिशा में अहम कदम साबित होगा.

उन्होंने कहा कि दो रोजगार उत्सवों में 28 हजार 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) भी दिए जा चुके हैं। अब दिसंबर माह में प्रस्तावित तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में भी हजारों युवाओं को नियुक्तियां दी जाएगी। सीएम ने स्थानीय निकाय विभाग को सफाईकर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। सरकार 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी (Fourth class) एवं समकक्ष पदों और 3 हजार 170 वाहन चालकों (Vehicle drivers) की भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करेगी।

 

मार्च 2025 की स्थिति में रिक्तियों (Vacancies) के लिए निकालें भर्ती

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भर्तियों के संबंध में अभ्यर्थना मार्च 2025 की स्थिति में भिजवाएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा पदों पर भर्तियां हों और युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सकें। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक, सीएम के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कुलदीप रांका, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास श्रेया गुहा के साथ ही सीएम के प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?