Dark Mode
  • day 00 month 0000
चलती स्कार्पियो बनी 'द बर्निंग कार'

चलती स्कार्पियो बनी 'द बर्निंग कार'

राजस्थान (अजमेर ): अजमेर जिले के भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर अल सुबह अजमेर की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो कार में अचनाक शॉर्ट सर्किट हो जाने से आग लग गई। देखते ही देखते स्कॉर्पियो पूरी तरह से जलकर खाख हो गई।

सांवरिया सेठ के दर्शन करने जा रहा था परिवार  

गाड़ी में सवार शिवराज ने बताया कि अजमेर से परिवार सहित सांवरिया सेठ के दर्शन करने निकले थे। जो बेरा के पास अचानक गाड़ी में धुआं दिखा तो आनन - फानन में गाड़ी को रोक कर परिवार को गाड़ी से नीचे उतारा जब तक स्कॉर्पियो में पूरी तरह आग की लपटों में तबदिल हो गई देखते ही देखते हाईवे पर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई।सूचना पर नानकपुरा पुलिस चौकी से जाप्ता मौके पर पहुंचा। 108 एम्बुलेंस एवं आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी एवं प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो में लगी आग को बुझायी गयी । जब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत रही की परिवार सहित सब सुरक्षित बाहर निकल गए पुलिस आग लगने के कारणों का पता कर रही है। हलाकि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?