Dark Mode
  • day 00 month 0000
World Chess Champion : 18 साल के डी गुकेश ने बढ़ाया भारत का मान, बने सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन

World Chess Champion : 18 साल के डी गुकेश ने बढ़ाया भारत का मान, बने सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन

D Gukesh :  डी गुकेश ने महज 18 साल की उम्र में 2024 फिडे विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है। वह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के सबसे युवा चैंपियन बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप में चीन की बादशाहत को भी समाप्त कर दिया है।


विश्व चैम्पियनशिप का खिताब
भारत के डोम्माराजू गुकेश ने 2024 की वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में चीन के डिंग लीरेन को 14वें राउंड में हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। महज 18 साल की उम्र में उन्होंने यह खिताब जीतकर दुनिया के सबसे युवा चेस चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बनाया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने गैरी कास्पारोव का 1985 में 22 साल और 6 महीने की उम्र में विश्व चैंपियन बनने का रिकॉर्ड तोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुकेश को बधाई भेजी है।


2024 की वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप
डी गुकेश के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, क्योंकि पहले राउंड में वह पिछड़ गए थे। लेकिन तीसरे राउंड में उन्होंने शानदार वापसी की। 18 वर्षीय भारत के स्टार ने 11वें राउंड में बढ़त बनाई, हालांकि अगले राउंड में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि डिंग लीरेन ने कड़ी चुनौती दी और पीछे हटने को तैयार नहीं थे। लेकिन आखिरी राउंड में गुकेश ने जबरदस्त खेल दिखाया और चैंपियनशिप अपने नाम की। गौरतलब है कि डोम्माराजू गुकेश ने इस साल कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था। गुकेश ने विश्व चैंपियन बनने के बाद अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं किया और खुशी से अभिभूत हो गए।


पीएम मोदी ने दी बधाई
भारत के प्रधानमंत्री ने डोम्माराजू गुकेश की ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई देते हुए कहा, "यह एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक उपलब्धि है। डी गुकेश को इस शानदार सफलता पर ढेर सारी बधाई। यह उनके टैलेंट, कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। उनकी इस जीत ने न केवल चेस के इतिहास में उनका नाम दर्ज किया है, बल्कि यह लाखों युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करता है। मैं उन्हें आगामी टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

 

गुकेश ने शेयर की अपनी खुशी
चेन्नई के गुकेश ने अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं पिछले 10 सालों से इस पल का ख्वाब देख रहा था। मुझे खुशी है कि मैंने इसे सच कर दिखाया।" उन्होंने आगे कहा, "मैं थोड़ा भावुक हो गया था क्योंकि मुझे पहले इस जीत की उम्मीद नहीं थी, लेकिन फिर मुझे मौका मिला और मैंने उसे अपनाया।" गुकेश ने यह भी बताया, "हर शतरंज खिलाड़ी इस सपने को जीना चाहता है, और आज मैं अपना सपना जी रहा हूं।" उनकी जीत के बाद, मितभाषी गुकेश के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान थी, जो उनकी खुशी और संतोष को बखूबी दर्शा रही थी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?