Ayodhya Parikrama : अयोध्या में आज से शुरू होगी 14 कोसी परिक्रमा, यूपी पुलिस एक्टिव
- Renuka
- November 9, 2024
Ayodhya Parikrama : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi)के भव्य मंदिर आज शाम 6 बजे से चौदह कोसी परिक्रमा (Parikrama) मेला शुरू होने जा रहा है। यह परिक्रमा मेला 24 घंटे चलेगा। जिसकी जानकारी जिलाधिकारी (District Magistrate) चन्द्रविजय सिंह (Chandravijay Singh)ने दी है। और बताया कि - इस मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 9 नवंबर को परिक्रमा की शुरुआत शाम 6:32 बजे से होगी।
14 कोसी परिक्रमा आज से शुरू
अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram temple) की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब 14 कोसी और पंचकोसी (Panchkosi) परिक्रमा (Parikrama) का आयोजन होने वाला है। यह परिक्रमा (Parikrama) आज शाम करीब 6 बजे से शुरू होगी। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अक्षय नवमी के दिन 14 कोसी परिक्रमा का आगाज होता है, जो अयोध्या में एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है। इस दिन के साथ ही अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा मेला भी शुरू हो जाता है। जो राम की नगरी में हर वर्ष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को आकर्षित करता है। इस अवसर पर 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा के अलावा कार्तिक पूर्णिमा स्नान का पर्व भी मनाया जाता है। जिसमें लाखों भक्त भगवान राम की पूजा अर्चना करने और स्नान के लिए अयोध्या पहुंचते हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस एक्टिव
14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा (Parikrama) की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी पुलिस (UP Police) एक्टिव मोड पर है। जिसकी जिम्मेदारी अयोध्या पुलिस और एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) को दी गई है। वहीं पूरे परिक्रमा (Parikrama) मार्ग पर जगह-जगह पुलिस बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से सीआरपीएफ, पीएसी और बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे।
इसके साथ ही परिक्रमा (Parikrama) मार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का भी उपयोग किया जा रहा है। पूरे रास्ते पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। साथ ही सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को तुरंत रोका जा सके। और स्थिति पर कड़ी नजर बनाई जा सके। इस पूरी सुरक्षा कवायद से प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि - इस मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 9 नवंबर को परिक्रमा की शुरुआत शाम 6:32 बजे से होगी। और इससे पहले देर रात चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया गया। अफीम कोठी के पास चल रहे नाले के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने और मार्ग को सुगम बनाने के निर्देश दिए गए है। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई जगह विद्युत तार काफी नीचे लटके हुए थे, जिन्हें सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया गया। इसके साथ ही परिक्रमा (Parikrama) मार्ग पर सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कूड़े के ढेर को हटाने का निर्देश भी दिया गया।
किन रास्तों से की जाएगी परिक्रमा
अयोध्या में 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा (Parikrama) के मार्ग में कई प्रमुख स्थान शामिल हैं जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखते हैं। यह परिक्रमा नयाघाट से शुरू होकर कारसेवकपुरम, रामसेवकपुरम, कांशीराम कॉलोनी, हलकारा पुरवा, शहनवां, मौनी बाबा आश्रम, सूर्यकुंड दर्शनगर, आचारी का सगरा, वैतरणी, गिरजाकुंड जनौरा, नाका हनुमानगढ़ी, खोजनपुर, मोदहा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, कैंट, गुप्तारघाट, निर्मलीकुंड, अफीमकोठी, राजघाट, चक्रतीर्थ, ऋणमोचन घाट, झुनकीघाट होते हुए पुनः नयाघाट पर समाप्त होती है। यह मार्ग धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों से गुजरता है जहां भक्तगण श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा-अर्चना करते हैं। इन स्थानों का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व अयोध्या के सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..