
Maharastra News : कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का बदलेगा विभाग ? वायरल वीडियो से मचा बवाल
-
Renuka
- July 24, 2025
रमी खेलते मंत्री माणिकराव कोकाटे का वीडियो वायरल
महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के कृषि मंत्री (Agriculture Minister) माणिकराव कोकाटे (Manikrao Kokate) एक बार फिर विवादों में घिर गए है। जानकारी के मुताबिक विधानसभा सत्र (assembly session) के दौरान मोबाइल पर 'जंगली रमी' (Jungli Rummy) खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद न सिर्फ महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की छवि पर सवाल उठे हैं, बल्कि कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे (Manikrao Kokate) को लेकर विपक्ष के हमले भी तेज हो गए हैं।
मंत्री माणिकराव कोकाटे का वायरल हुआ वीडियो
यह विवाद तब शुरू हुआ जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) यानी शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार (MLA Rohit Pawar) ने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे (Manikrao Kokate) मानसून सत्र के दौरान मोबाइल पर ऑनलाइन 'रमी' (Rummy) खेलते नजर आ रहे है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के भीतर और बाहर हलचल तेज हो गई। विपक्ष ने इसे सदन की गरिमा के खिलाफ बताया और कोकाटे (Manikrao Kokate) के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी। हालांकि, कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे (Manikrao Kokate) ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और सफाई दी कि वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
“#जंगली_रमी_पे_आओ_ना_महाराज…!”
— Rohit Pawar (@RRPSpeaks) July 20, 2025
सत्तेतल्या राष्ट्रवादी गटाला भाजपला विचारल्याशिवाय काहीच करता येत नाही म्हणूनच शेतीचे असंख्य प्रश्न प्रलंबित असताना, राज्यात रोज ८ शेतकरी आत्महत्या करत असताना सुद्धा काही कामच नसल्याने कृषिमंत्र्यांवर रमी खेळण्याची वेळ येत असावी.
रस्ता भरकटलेल्या… pic.twitter.com/52jz7eTAtq
मंत्री माणिकराव कोकाटे कई बार विवादों में घिरे
कहा जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे (Manikrao Kokate) विवादों में आए हैं। इससे पहले भी वह कई विवादित बयान दे चुके हैं। जानकारी के मुताबिक- हाल ही में 22 जुलाई को उन्होंने सरकार के विरोध में भी विवादित बयान दिया था। जिसके चलते यह टिप्पणी तुरंत ही विपक्ष के निशाने पर आ गई।
बदला जाएगा मंत्री माणिकराव कोकाटे का विभाग
महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के मंत्री माणिकराव कोकाटे (Manikrao Kokate) का विभाग बदलने की खबरें भी सामने आ रही है। माना जा रहा है कि कृषि विभाग एनसीपी (NCP) यानी अजित पवार गुट के मंत्री मकरंद पाटिल (Makarand Patil) को सौंपा जा सकता है, जबकि उनके पास पहले से मौजूद राहत और पुनर्वास विभाग को कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे (Manikrao Kokate) को दे दिया जाएगा।
विपक्ष उठा रहा कई सवाल
वहीं विपक्ष के नेता भी इस मामले को लेकर कई सवाल भी उठा रहा है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि केवल विभाग बदलने से काम नहीं चलेगा। एक मंत्री जो सदन की कार्यवाही के दौरान मोबाइल पर गेम खेल रहा हो और जो बार-बार विवादित बयान दे रहा हो, उसका मंत्रिमंडल में बने रहना जनता का अपमान है। वहीं महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के लिए यह एक संवेदनशील मोड़ है। क्या सरकार मंत्री माणिकराव कोकाटे के विभाग को लेकर कोई बड़ा फैसला लेगी या फिर कोई बड़ा कदम उठाएगी ।
महाराष्ट्र सरकार लेगी फैसला ?
जानकारों का कहना है कि- इस घटनाक्रम से स्पष्ट होता है कि कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे (Manikrao Kokate) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) दोनों किसी प्रकार के दबाव में हैं। अब चर्चा इस बात की है कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) कोकाटे से कृषि विभाग लेकर कोई दूसरा विभाग सौंप सकती है, ताकि विपक्ष का गुस्सा कुछ कम हो और सरकार पर उठ रहे नैतिक सवालों का जवाब दिया जा सके।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1807)
- अपराध (137)
- मनोरंजन (293)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (756)
- खेल (355)
- धर्म - कर्म (550)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (539)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (434)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (198)
- दिल्ली (220)
- महाराष्ट्र (143)
- बिहार (132)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (331)
- वीडियो (1035)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..