
क्यों घबरा गई मोदी सरकार? सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद विपक्ष का वार
-
Manjushree
- April 18, 2025
संविधान से चलेगा देश, मोदी के फरमान से नहीं’ – संजय सिंह का तीखा वार
BJP vs AAP: कल दूसरे दिन सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन के विरोध पर याचिकाओं की अर्जी दाखिल पर कानूनी सुनवाई जारी की। (CJI) चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस के.वी. विश्वनाथन की बेंच ने केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए सात दिन की अवधि दी है।
अब सरकार ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि इस अवधि में न तो डिनोटिफिकेशन किया जाएगा और न ही कोई नई नियुक्ति की जाएगी। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने 5 मई को अगली सुनवाई की तारीख तय की है। इसके बाद वक्फ कानून को लेकर राजनीतिक हलकों में लगातार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, और विपक्ष BJP सरकार की आलोचना करते हुए केंद्र सरकार को घेरे में लेने का सिलसिला शुरू हो गया है।
अब ताज़ा राजनीतिक बयान आप नेता संजय सिंह का चर्चे में है, जिसमें संजय सिंह ने चेतावनी देते हुए बीजेपी पर हमला बोलकर सीधे मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "वक्फ संशोधन बिल पूरी तरह गैर संवैधानिक है, यही बात मैंने JPC के समक्ष और सदन में रखी थी। SC ने केंद्र सरकार से जो सवाल किए हैं, उसका कोई जवाब मोदी सरकार के पास नहीं है। अभी भी वक्त है, बात मान लो, ये देश बाबासाहेब के लिखे संविधान से चलेगा, किसी मोदी के फरमान से नहीं।"
वक़्फ संशोधन बिल पूरी तरह ग़ैर संवैधानिक है, यही बात मैंने JPC के समक्ष और सदन में उठाई थी।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) April 17, 2025
SC ने केन्द्र सरकार से जो सवाल किए हैं उसका कोई जवाब मोदी सरकार के पास नही है।
अभी भी वक़्त है बात मान लो ये देश बाबा साहेब के लिखे संविधान से चलेगा किसी मोदी के फ़रमान से नही।
आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने वक्फ कानून को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा, "मोदी के समर्थक सुप्रीम कोर्ट को धमकाने में जुट गए। BJP न संविधान मानती है, न कोर्ट। मोदी जी के मंसूबों को धक्का लगा है, सरकार धार्मिक स्थलों की संपत्तियों पर कब्जा कर उन्हें अपने करीबी उद्योगपतियों को सौंपना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि काशी में 300 से ज़्यादा मंदिर तोड़कर वह ज़मीन कारोबार के लिए अपने दोस्तों को दे दी गई है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (902)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (250)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (395)
- खेल (260)
- धर्म - कर्म (427)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (503)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (280)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (185)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (142)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (233)
- वीडियो (789)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..