
राजस्थान में आज क्या रहा खास? जानें 11 अहम अपडेट्स
-
Renuka
- April 21, 2025
राजस्थान के आज के ताजा समाचार
- CM भजनलाल 3 दिवसीय शेखावाटी दौरे पर है। वहीं दौरे के दूसरे दिन सीएम भजनलाल ने प्रातःकाल प्राचीन लक्ष्मीनाथ मंदिर व बुद्धगिरी महाराज की मढ़ी में दर्शन-पूजन कर जनकल्याण की प्रार्थना की। उन्होंने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधाओं में सुधार हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
- अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ 21 अप्रैल को जयपुर आएंगे। वहीं जेडी वेंस की जयपुर यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों की मुख्यमंत्री निवास पर समीक्षा भी की गई। सीएम ने उपराष्ट्रपति वेंस की यात्रा को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए ।
- खैरथल-तिजारा में जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न योजनाओं, ई-फाइल प्रणाली, संपर्क पोर्टल व जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही जिला कलक्टर ने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल, चिकित्सा व बिजली आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए गए।
- खैरथल तिजारा के हरसौली के एक स्कूल की पट्टी गिरने का मामला सामने आया है। वहीं लंच टाइम के दौरान स्कूल में खेलते समय छत की पट्टी गिरने से कक्षा 3 व 4 की तीन बालिकाएं घायल हो गईं, जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। दो बालिकाओं को गंभीर हालत में अलवर रैफर किया गया, जबकि एक का खैरथल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
- नोखा देशनोक ओवरब्रिज हादसे में हुई मौत के मामले में सेन समाज के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया । साथ ही SDM गोपाल जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा। वहीं पीड़ित परिवार को 50-50 लाख मुआवजा और संविदा नौकरी की मांग पर अब तक कार्रवाई न होने से समाज में रोष व्याप्त है।
- टपूकड़ा कस्बे की दीपाली शर्मा ने GATE 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1974 प्राप्त कर 497 अंक के साथ क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रमेश जांगिड़ व समाजसेवी टीटू गर्ग ने सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं।
- बीकानेर में कांग्रेस बी ब्लॉक द्वारा गोगा गेट सर्कल पर पीएम मोदी का पुतला जलाकर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा ईडी का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं को डराने का प्रयास कर रही है।
- बीकानेर में नगर निगम और बीडीए की संयुक्त टीम ने JEN भव्य कुमार के नेतृत्व में पूगल रोड सब्जी मंडी के सामने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ठेले जब्त किए और दुकानदारों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस व होमगार्ड जाब्ता भी मौजूद रहा साथ ही स्वच्छता निरीक्षक ओमप्रकाश सहित कई अधिकारी भी उपस्थित रहे।
- खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं और मौके पर अधिकारियों से समाधान प्राप्त किया। इस दौरान जल संरक्षण, भूमि विवाद, और अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने ग्रामीणों को जल संरक्षण की आवश्यकता और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
- झालावाड़, बारां और कोटा जिलों के लिए बन रही परवन वृहद सिंचाई परियोजना के तहत अकावदकलां गांव में परवन नदी पर बांध का निर्माण तेजी से जारी है। परियोजना की 8.75 किमी लंबी देश की सबसे बड़ी वाटर टनल तैयार हो चुकी है, जिससे बारां जिले के 90 किमी क्षेत्र को सिंचाई सुविधा मिलेगी।
- प्रदेश में हीटवेव का असर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है और रविवार को कई शहरों में दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरा। मौसम केंद्र के अनुसार 23 अप्रैल तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना है, वहीं तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। जोधपुर, बीकानेर और कोटा में अब भी हीटवेव का असर बना हुआ है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (931)
- अपराध (101)
- मनोरंजन (252)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (402)
- खेल (269)
- धर्म - कर्म (433)
- व्यवसाय (143)
- राजनीति (509)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (290)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (156)
- दिल्ली (188)
- महाराष्ट्र (104)
- बिहार (61)
- टेक्नोलॉजी (143)
- न्यूज़ (72)
- मौसम (69)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (237)
- वीडियो (795)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (8)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
10%
90%