Dark Mode
  • day 00 month 0000
क्या इंजन फेलियर था वजह? एयर इंडिया क्रैश जांच में सामने आई सच्चाई

क्या इंजन फेलियर था वजह? एयर इंडिया क्रैश जांच में सामने आई सच्चाई

12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया (Air India) के विमान हादसे की आधिकारिक जांच चल रही है और 12 जुलाई से पहले ही इसकी एक प्राथमिक रिपोर्ट आने की संभावना है। एयर इंडिया हादसा 2025 में सवार 242 में से 241 लोगों की जान चली गई थी। अब कुछ जांचकर्ताओं ने आशंका जताई है कि क्या विमान के दोनों इंजन एक साथ फेल हो गए थे? एयरलाइन और जांचकर्ता मिलकर इस बात का पता लगा रहे हैं।

 

एयर इंडिया हादसा 2025 के अपडेट को लेकर जांचकर्ताओं और एयर इंडिया के पायलटों ने सिम्युलेटर में उस हादसे की परिस्थितियों को दोहराया। इसमें उन्होंने देखा कि क्या लैंडिंग गियर खुले होने और फ्लैप्स बंद होने से विमान गिर सकता है, लेकिन सिम्युलेटर टेस्ट में पाया गया कि सिर्फ इन कारणों से विमान नहीं गिरता। एयर इंडिया के पायलटों ने उसी विमान जैसी स्थितियों को सिम्युलेटर पर दोहराया। जांच में पाया गया कि सिर्फ लैंडिंग गियर बाहर होने और विंग फ्लैप्स बंद होने से विमान क्रैश नहीं कर सकता। इससे संकेत मिला कि इंजन या बिजली व्यवस्था में तकनीकी गड़बड़ी हुई थी। उनका मानना है कि शायद इसी वजह से बोइंग ड्रीमलाइनर-787 विमान हवा में नहीं रह पाया।

 

एयर इंडिया क्रैश से ठीक पहले विमान में इमरजेंसी पावर टरबाइन (RAT) अपने आप एक्टिव हो गया था। यह सिस्टम तभी ऑन होता है जब विमान के दोनों इंजन काम करना बंद कर देते हैं। इससे यह शक और गहरा गया है कि हादसे के वक्त विमान में बिजली की पूरी सप्लाई बंद हो गई थी। एयर इंडिया के पायलटों ने उसी विमान जैसी स्थितियों को सिम्युलेटर पर दोहराया। जांच में पाया गया कि सिर्फ लैंडिंग गियर बाहर होने और विंग फ्लैप्स बंद होने से विमान क्रैश नहीं कर सकता। इससे संकेत मिला कि एयर इंडिया इंजन फेलियर या बिजली व्यवस्था में तकनीकी गड़बड़ी हुई थी।

 

हालांकि, AI 171 प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे की वास्तविक वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है। सिमुलेशन के हिस्से के रूप में, पायलटों ने लैंडिंग गियर को तैनात रखा और विंग फ्लैप को वापस खींच लिया। हालांकि, यह पाया गया कि हादसे के पीछे की वजह सिर्फ ये नहीं हो सकती।

 

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों इंजन एक साथ क्यों फेल हुए। जांचकर्ता फ्लाइट रिकॉर्डर से और जानकारी निकालने की कोशिश कर रहे हैं। रिकॉर्डर से डेटा निकाला जा चुका है और उसका विश्लेषण किया जा रहा है। जांचकर्ता हर पहलू पर ध्यान दे रहे हैं, लेकिन तकनीकी खराबी पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।

 

एअर इंडिया ने सामने आए तथ्यों पर किसी तरह की बयानबाजी करने से इनकार कर दिया है। एयर इंडिया जांच रिपोर्ट को लेकर एअर इंडिया के प्रवक्ता ने इंडिया टुडे को बताया, "ये अटकलें हैं और हम इस वक्त कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।

 

बता दें कि लंदन जाने वाली फ्लाइट अहमदाबाद में उड़ान भरने के कुछ सेकंड के अंदर एक मेडिकल कॉलेज कैंपस के पास हादसे का शिकार हो गई, जिससे प्लेन में सवार 242 यात्रियों और क्रू मेंबर्स में से एक को छोड़कर सभी की मौत हो गई और जमीन पर मौजूद 34 अन्य लोग मारे गए। कई एक्सपर्ट्स ने इस बात की पुष्टि की है कि टेक्निकल फेलियर ही हादसे के पीछे की एक वजह हो सकता है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?