Dark Mode
  • day 00 month 0000
विशाखापत्तनम में रेलवे को मिलने वाला है 18वां जोन, जान‍िए नए जोन से जुड़े 5 बड़े फैक्‍ट

विशाखापत्तनम में रेलवे को मिलने वाला है 18वां जोन, जान‍िए नए जोन से जुड़े 5 बड़े फैक्‍ट

South Coastal Railway: नरेंद्र मोदी सरकार की नैया के खेवनहार चंद्र बाबू नायडू के आंध्र प्रदेश के लिए अच्छी खबर आई है। 8 जनवरी की शाम आंध्र प्रदेश की जनता के ल‍िए नई सौगात लेकर आई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रेलवे की 18वें जोन साउथ कोस्‍टल रेलवे (S Co R) के हेडक्‍वार्टर का शिलान्‍यास किया। यह हेडक्‍वार्टर 150 करोड़ की लागत से विशाखापत्तनम में बनाया जाएगा। साउथ कोस्‍टल रेलवे का मुख्यालय बनने के बाद यहां पर किसान और बिजनेस दोनों को बढ़ावा म‍िलेगा। इससे इस क्षेत्र में पर्यटन को भी मजबूती मिलेगी। इस कदम से न केवल यात्रियों को सुविधा होगी बल्कि रेलवे कर्मचारियों को भी फायदा होगा। माना जा रहा है कि आंध्र पदेश में एक नए रेलवे जोन की स्थापना से क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

 

  • साउथ कोस्‍टल रेलवे (S Co R) का हेड क्‍वार्टर विशाखापत्तनम के मुदासरलोवा के पास 52.22 एकड़ के जमीन पर करीब 150 करोड़ से तैयार क‍िया जाएगा। हेड क्‍वार्टर की नौ मंजिला इमारत में पार्किंग के लिए ग्राउंड फ्लोर और दो बेसमेंट होंगे। इसमें 200 कार और 215 टू-व्‍हीलर को एक बार में पार्क क‍िया जा सकता है।
विशाखापत्तनम में रेलवे को मिलने वाला है 18वां जोन, जान‍िए नए जोन से जुड़े 5 बड़े फैक्‍ट

  • साउथ कोस्‍टल रेलवे (S Co R) जोन के अंतर्गत कुल चार ड‍िवीजन काम करेंगी। विजयवाड़ा, गुंटूर, गुंटकल डिवीजन के अलावा इसमें ईस्‍ट कोस्‍ट रेलवे का वाल्टेयर डिवीजन भी शामिल होगा। मौजूदा वाल्टेयर डिवीजन को दो ह‍िस्‍सों में बांटा जाएगा। वाल्टेयर डिवीजन का एक हिस्सा साउथ कोस्ट रेलवे में और दूसरे को विजयवाड़ा डिवीजन के साथ मर्ज क‍िया जाएगा। रेलवे इस रणनीत‍ि से बेहतर सर्व‍िस देने का प्‍लान कर रहा है।

विशाखापत्तनम में रेलवे को मिलने वाला है 18वां जोन, जान‍िए नए जोन से जुड़े 5 बड़े फैक्‍ट

  • साउथ कोस्‍टल रेलवे (S Co R) जोन शुरू होने के बाद 131 साल पुराने ऐतिहासिक वाल्टेयर रेलवे डिवीजन का भविष्य अन‍िश्‍च‍ित है। पहले इस डिवीजन को भंग करने की बात थी। लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं क‍ि इसे बनाए रखा जा सकता है। वाल्टेयर के 1,052 किमी के रूट में कोट्टावलसा-किरांदुल (KK) लाइन जैसी प्रमुख माल ढुलाई मार्ग शामिल हैं। यह देश की सबसे ज्‍यादा माल ढुलाई रेवेन्‍यू वाली लाइन में से एक है।

विशाखापत्तनम में रेलवे को मिलने वाला है 18वां जोन, जान‍िए नए जोन से जुड़े 5 बड़े फैक्‍ट

  • प्रोजेक्‍ट की डीपीआर के अनुसार साउथ कोस्‍टल रेलवे (S Co R) जोन के जर‍िये 500 से ज्‍यादा ट्रेनों का संचालन क‍िया जाएगा. इसके अलावा करीब 13,000 करोड़ रुपये का सालाना रेवेन्‍यू जेनरेट करने का प्‍लान है. डीजल लोको शेड, इलेक्ट्रिक लोको शेड और वैगन रिपेयर शॉप (WRS) जैसी चीजें विशाखापत्तनम में मौजूद हैं.

विशाखापत्तनम में रेलवे को मिलने वाला है 18वां जोन, जान‍िए नए जोन से जुड़े 5 बड़े फैक्‍ट

  • साउथ कोस्‍टल रेलवे (S Co R) के हेड क्‍वार्टर को तैयार करने के ल‍िए दो साल की समय सीमा दी गई है। यानी इसे 2026 के आख‍िर तक तैयार करना होगा। मार्डन हेड क्‍वार्टर, इकोनॉम‍िक बेर‍िफ‍िट और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ विशाखापत्तनम में साउथ कोस्‍ट रेलवे जोन के जर‍िये यहां के इंफ्रा और इकोनॉमी में बदलाव देखा जाएगा।

विशाखापत्तनम में रेलवे को मिलने वाला है 18वां जोन, जान‍िए नए जोन से जुड़े 5 बड़े फैक्‍ट

रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला
वहीं पीएम मोदी ने करीब दो साल पहले विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन की महत्वाकांक्षी पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखी थी। रेल भूमि विकास प्राधिकरण की 446 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि विशाखापत्तनम को जल्द ही नये दक्षिण तटीय रेलवे जोन का मुख्यालय बनने वाला है। ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन यानि अभियांत्रिकी, खरीद और निर्माण) पर आधारित इस परियोजना का लक्ष्य यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा मुहैया कराना है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?