Dark Mode
  • day 00 month 0000
ट्रंप का नया प्लान: पैसे लेकर देश छोड़ो, निशाने पर अब हार्वर्ड

ट्रंप का नया प्लान: पैसे लेकर देश छोड़ो, निशाने पर अब हार्वर्ड

 

ट्रंप का नया प्लान: अवैध प्रवासियों को पैसे और फ्लाइट टिकट देकर देश से बाहर भेजने की तैयारी, हार्वर्ड पर भी निशाना

 

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर इमिग्रेशन पॉलिसी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। इस बार उन्होंने एक ऐसा 'सेल्फ-डिपोर्टेशन प्रोग्राम' (Self-Deportation Programme) शुरू करने की बात की है, जिसके तहत अवैध प्रवासियों को अमेरिका छोड़ने के लिए पैसे और फ्लाइट टिकट दिए जाएंगे। ट्रंप का कहना है कि यदि ये लोग "अच्छे" साबित होते हैं, तो उन्हें भविष्य में कानूनी रूप से अमेरिका में वापस आने का मौका भी मिल सकता है।

 

क्या है ट्रंप का 'सेल्फ-डिपोर्टेशन प्रोग्राम'?

 

एक बयान में डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उनका प्रशासन अब ऐसे लोगों पर फोकस करेगा जो हिंसक अपराधों में शामिल हैं। जबकि जो प्रवासी शांतिपूर्ण हैं, उन्हें "सम्मानजनक तरीके से" देश छोड़ने का विकल्प दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "हम उन्हें स्टाइपेंड देंगे, पैसे देंगे, फ्लाइट टिकट देंगे और अगर वे अच्छे निकले, तो हम उन्हें दोबारा कानूनी रूप से अमेरिका लाने की प्रक्रिया में मदद करेंगे।" यह ट्रंप के पहले के सख्त इमिग्रेशन रवैये से कुछ हद तक नरम रुख की ओर इशारा करता है।

 

किसान और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की भी मदद

 

ट्रंप ने यह भी कहा कि कृषि और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्रीज को मज़दूरों की ज़रूरत है और यह योजना उन क्षेत्रों को भी राहत दे सकती है। उनका मानना है कि अगर कुछ प्रवासी स्वेच्छा से देश छोड़ते हैं और बाद में कानूनी प्रक्रिया के तहत लौटते हैं, तो इससे अमेरिकी उद्योगों को भी मदद मिलेगी। "ये रणनीति किसानों के लिए बहुत राहतभरी होगी," ट्रंप ने कहा।
हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये लोग अमेरिका में दोबारा कैसे और किस प्रक्रिया से प्रवेश कर पाएंगे।

 

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर हमला

 

इमिग्रेशन पर नरम रवैया अपनाने के साथ ही ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को लेकर कड़ा रुख दिखाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि हार्वर्ड "राजनीतिक, वैचारिक और आतंक-प्रेरित विचारधाराओं" को बढ़ावा दे रहा है।

ट्रंप ने पोस्ट किया, "अगर हार्वर्ड सार्वजनिक हित में काम नहीं करता, तो शायद उसकी टैक्स-छूट (Tax Exempt Status) खत्म कर दी जानी चाहिए और उसे एक राजनीतिक संस्था के रूप में टैक्स देना चाहिए।"

 

$2.3 बिलियन की फंडिंग पर रोक

 

व्हाइट हाउस ने हार्वर्ड को दिए जाने वाले $2.3 बिलियन की फेडरल फंडिंग पर रोक लगा दी है। प्रशासन का कहना है कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने व्हाइट हाउस की कुछ शर्तों को मानने से इनकार कर दिया, जिनमें भर्ती प्रक्रियाएं, पाठ्यक्रम और एडमिशन नीतियों में बदलाव शामिल थे। यह कदम विश्वविद्यालय परिसरों में यहूदी विरोधी घटनाओं (Antisemitism) को लेकर उठाया गया बताया जा रहा है।

 

क्या ट्रंप की 'सेल्फ-डिपोर्टेशन' योजना एक चुनावी स्टंट?

 

ट्रंप की ये दो प्रमुख घोषणाएं – अवैध प्रवासियों को देश से बाहर भेजने के लिए प्रोत्साहन और हार्वर्ड पर कार्रवाई – चुनावी माहौल में उनकी रणनीतिक सोच को दर्शाती हैं। एक ओर जहां वे इमिग्रेशन पर संतुलित रुख दिखा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वे अमेरिका की प्रतिष्ठित संस्थाओं को उनकी "वामपंथी विचारधारा" के लिए घेरने से नहीं चूक रहे।

 

ट्रंप के इस कदम को लेकर बहस शुरू हो चुकी है – क्या यह मानवीय तरीका है या चुनावी स्टंट? आने वाले हफ्तों में इस पर और स्पष्टता सामने आ सकती है।

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?