
PM Modi : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित
-
Renuka
- March 6, 2025
PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर है। इसके साथ वह उत्तराखंड के हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। PMO के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 9: 30 बजे मुखवा में मां गंगा की शीतकालीन गद्दी स्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे।

पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया के 'X' अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि- देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देकर हम राज्य की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में मुझे गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य मिलेगा। इसके बाद मैं हर्षिल में अपने परिजनों से संवाद करूंगा।
देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देकर राज्य की अर्थव्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में कल सुबह करीब 9:30 बजे मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना का सौभाग्य मिलेगा। इसके बाद हर्षिल में अपने परिवारजनों से संवाद करूंगा। https://t.co/lCxWXt9byU
— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2025
हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे गंगोत्री
उत्तराखंड सरकार की ओर से साल 2025 में शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम शुरू किया है। जिसमें हजारों श्रद्धालु पहले ही गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के शीतकालीन स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे सहित पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देना है। बता दें कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी है। वहीं मुखबा में जहां प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए गांव के प्रमुख रास्तों व चौक को फूलों से सजाया गया है।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
बता दें कि इस साल उत्तराखंड सरकार ने शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम की शुरूआत की है। जिसके अन्तर्गत धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे और पर्यटन से जुड़े कारोबार को प्रोत्साहित करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम के तहत अब तक हजारों श्रद्धालु गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थलों के दर्शन कर चुके हैं।
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (295)
- दुनिया (308)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (366)
- व्यवसाय (123)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (133)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (136)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (61)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (196)
- वीडियो (616)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..