
Jammu & Kashmir के किश्तवार में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी
-
Shweta
- April 12, 2025
किश्तवार में सेना का बड़ा ऑपरेशन
जम्मू कश्मीर के किश्तवार जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया है। 9 अप्रैल को शुरू हुए इस ऑपरेशन में अब तक तीन आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारे गए आतंकियों में एक जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर भी शामिल था। यह संयुक्त ऑपरेशन सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किश्तवार के चात्रू क्षेत्र के वन इलाकों में चलाया जा रहा है।
हालांकि सेना की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन ऑपरेशन अभी भी जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। तीन आतंकवादी ढेर हो चुके हैं, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। इससे यह स्पष्ट है कि इलाके में अभी और मुठभेड़ की संभावना बनी हुई है।
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिंद्र कुमार ने किश्तवार में सक्रिय ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना जम्मू कश्मीर को आतंकी हमलों से मुक्त रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने सैनिकों की त्वरित कार्रवाई और सटीक निष्पादन की प्रशंसा की।
इससे पहले 3 मार्च को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के सन्याल गांव में पांच आतंकवादी देखे गए थे, जिनमें से दो मुठभेड़ में ढेर कर दिए गए थे। इस दौरान चार पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे। इसके बाद शुरू किया गया 'सीक एंड डेस्ट्रॉय' ऑपरेशन अभी भी जारी है और इसे किश्तवार, कठुआ तथा राजौरी के ऊपरी इलाकों में फैलाया गया है।
लगातार हो रही इन आतंकी हमलों से यह स्पष्ट है कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सुरक्षाबलों की कोशिश है कि किश्तवार और आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह से आतंक मुक्त बनाया जाए।
अधिक जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (864)
- अपराध (86)
- मनोरंजन (248)
- शहर और राज्य (310)
- दुनिया (380)
- खेल (245)
- धर्म - कर्म (418)
- व्यवसाय (140)
- राजनीति (487)
- हेल्थ (146)
- महिला जगत (43)
- राजस्थान (271)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (33)
- उत्तर प्रदेश (149)
- दिल्ली (179)
- महाराष्ट्र (98)
- बिहार (59)
- टेक्नोलॉजी (140)
- न्यूज़ (69)
- मौसम (67)
- शिक्षा (89)
- नुस्खे (59)
- राशिफल (227)
- वीडियो (761)
- पंजाब (15)
- ट्रैवल (10)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..