Dark Mode
  • day 00 month 0000
BEST सोसाइटी चुनाव में ठाकरे ब्रदर्स को झटका: नहीं जीती एक भी सीट

BEST सोसाइटी चुनाव में ठाकरे ब्रदर्स को झटका: नहीं जीती एक भी सीट

मुंबई के BEST सोसाइटी चुनाव में ठाकरे ब्रदर्स को करारा झटका लगा है। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के उत्कर्ष पैनल ने कुल 21 सीटों में से एक भी सीट नहीं जीती। इस नतीजे के साथ ही सहकारी समिति में ठाकरे गुट का नौ साल पुराना प्रभुत्व खत्म हो गया। इस चुनाव में हार ने ठाकरे ब्रदर्स और उनके राजनीतिक प्रभाव पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

 

इस चुनाव में शशांक राव के पैनल ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और 14 सीटें जीतकर बाजी मारी। वहीं, महायुति समर्थित पैनल ने 7 सीटें हासिल कीं। ठाकरे ब्रदर्स के उत्कर्ष पैनल को एक भी सीट न मिलने से आगामी BEST Election Result ने उनके गठबंधन को झटका दिया है और भविष्य की रणनीति पर असर डाला है।

 

उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की MNS पार्टी ने पहली बार BEST सोसाइटी चुनाव में संयुक्त पैनल उतारा था। लेकिन चुनाव में हार ने साफ कर दिया कि ठाकरे ब्रदर्स की पहली चुनावी साझेदारी नाकाम रही। इस नतीजे ने उनके राजनीतिक भविष्य और आगामी मुंबई नगर निगम चुनावों में गठबंधन की संभावना पर भी असर डाला है।

 

मतगणना के बाद स्पष्ट हुआ कि शशांक राव पैनल ने 14 सीटें जीतकर विजय दर्ज की, जबकि महायुति पैनल ने 7 सीटें और बाकी गुटों ने 0 से 2 सीटें हासिल कीं। ठाकरे ब्रदर्स का उत्कर्ष पैनल पूरी तरह फ्लॉप रहा और चुनाव में हार ने दोनों पार्टियों के लिए राजनीतिक झटका साबित किया।

 

इस BEST Election Result के नतीजों ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की हार ने उनके गठबंधन और स्थानीय राजनीति में उनकी साख पर सवाल खड़ा कर दिया है। इस हार ने साफ किया कि ठाकरे ब्रदर्स को भविष्य में नई रणनीति बनानी होगी और उनके राजनीतिक झटका ने दोनों पार्टियों के लिए चुनौती बढ़ा दी है।



ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?