Dark Mode
  • day 00 month 0000
पृथ्वी से पहुंचे साथियों को देख झूम उठीं सुनीता विलियम्स

पृथ्वी से पहुंचे साथियों को देख झूम उठीं सुनीता विलियम्स

Sunita Williams: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके साथी बुच विल्मोर की जल्द ही धरती पर वापस होने वाले हैं। नासा और स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद है। फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर सवार होकर क्रू-10 मिशन के अंतरिक्ष यात्री आईएसएस पहुंचे। सोशल मीडिया पर तेजी से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें सुनीता विलियम्स और उनके साथियों ने चारों का जोरदार स्वागत किया। स्पेस स्टेशन पर यात्रियों को पहुंचते देख सुनीता विलियम्स के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। विलियम्स और विल्मोर के लिए ये दिन बहुत ही खास है।

 

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के लंबे समय से फंसे अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स के स्थान पर अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करने के लिए एक दिन पहले रवाना हुआ, इसके साथ ही विलियम्स और विल्मोर की वापसी का रास्ता साफ हो गया। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे चार नए अंतरिक्ष यात्री अमेरिका, जापान और रूस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वे कुछ दिन विलियम्स और विल्मोर से स्टेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

 

ये भी पढ़े- सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जल्द होगी धरती पर वापसी, लॉन्च किया गया मिशन

 

जब विल्मोर ने रविवार को अंतरिक्ष स्टेशन का ‘हैच’ खोला और एक के बाद एक चारों नए यात्री अंदर आए, तब अंतरिक्ष में मौजूद विलियम्स और विल्मोर ने अपने नए साथियों का जोरदार स्वागत किया और उनसे हाथ मिलाकर गले लगाया। विलियम्स ने ‘मिशन कंट्रोल’ से कहा, "यह एक शानदार दिन था। अपने दोस्तों को यहां देखकर हमें बहुत प्रसन्नता हुई।

पृथ्वी से पहुंचे साथियों को देख झूम उठीं सुनीता विलियम्स

बता दें कि विल्मोर और विलियम्स बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल से 5 जून 2024 को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे। दोनों एक सप्ताह के लिए ही गए थे लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण विलियम्स और विल्मोर लगभग नौ महीने से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे गए।

 

 

सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हुए अंतरिक्ष यात्रियों के नए दल में नासा से ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं। वे दोनों सैन्य पायलट हैं। इनके अलावा जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी रवाना हुए हैं और दोनों विमानन कंपनियों के पूर्व पायलट हैं। ये चारों लोग विल्मोर और विलियम्स के धरती के लिए रवाना होने के बाद अगले छह महीने अंतरिक्ष स्टेशन में बिताएंगे, जिसे सामान्य अवधि माना जाता है।

 

 

 

पृथ्वी से पहुंचे साथियों को देख झूम उठीं सुनीता विलियम्स

संभावना है कि इस सप्ताह के अंत तक विल्मोर और विलियम्स स्पेसएक्स कैप्सूल के माध्यम से पृथ्वी की ओर लौटेंगे। नासा के अनुसार, यदि मौसम अनुकूल रहता है, तो स्पेसएक्स कैप्सूल बुधवार से पहले अंतरिक्ष स्टेशन से अलग होकर फ्लोरिडा के तट पर लैंड करेगा।

 

बता दें कि धरती पर लौटने के बाद विल्मोर और विलियम्स के शरीर में कुछ परिवर्तन आ सकते हैं। उन्हें वापस जमीन में चलने में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दोनों अंतरिक्ष में 9 महीने बिता चुके हैं, ऐसे में पृथ्वी की ग्रैविटी से तालमेल बिठाना उनके लिए आसान नहीं है। नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री लेरॉय चियाओ ने इसको लेकर कहा, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप संतुलन नहीं बना पाते हैं।

 

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?