Dark Mode
  • day 00 month 0000
महाराष्ट्र में बांग्लादेशी घुसपैठ पर सख्ती: CM फडणवीस ने जारी किए कड़े निर्देश

महाराष्ट्र में बांग्लादेशी घुसपैठ पर सख्ती: CM फडणवीस ने जारी किए कड़े निर्देश

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में बढ़ती बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या पर कड़ा रुख अपनाया है। CM फडणवीस के निर्देश पर राज्य प्रशासन ने अवैध घुसपैठ रोकने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं। जानकारी के मुताबिक, अब सभी जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठियों की ब्लैक लिस्ट तैयार की जाएगी और उनके राशन कार्ड का सत्यापन सख्ती से किया जाएगा। नए राशन कार्डों के लिए भी कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि कोई भी अवैध प्रवासी सरकारी योजनाओं का लाभ न उठा सके। यह कदम महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

 

जानकारी के मुताबिक, सरकार ने स्पष्ट किया कि राज्य में बढ़ती बांग्लादेशी घुसपैठ सुरक्षा खतरे को बढ़ा रही है, इसलिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे अवैध घुसपैठ रोकने और सरकारी योजनाओं में प्रवासियों की अनियमितता पर निगरानी रखें। CM फडणवीस के आदेश के मुताबिक, सभी जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर ब्लैक लिस्ट बनाई जाएगी और राशन कार्डों की गहन जांच की जाएगी। यह अभियान महाराष्ट्र की राजनीति और कानून व्यवस्था दोनों के लिए महत्वपूर्ण है।

 

राज्य के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) को इस कार्य में मुख्य भूमिका दी गई है। ATS को करीब 1,274 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की सूची की जांच करने और उनके दस्तावेज़ जैसे राशन कार्ड या वोटर आईडी को तुरंत निरस्त या निष्क्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त न हो। CM फडणवीस ने स्पष्ट किया कि अवैध प्रवासियों को सरकारी लाभ नहीं मिलने दिया जाएगा।

 

जानकारी के मुताबिक, सरकारी विभाग ने आदेश दिया है कि पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की सूची विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाए। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय कार्यालयों और संभागीय कार्यालयों को सतर्क करना है। इसके साथ ही, सभी जिलों को त्रैमासिक आधार पर प्रगति रिपोर्ट सरकार को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। महाराष्ट्र में अवैध घुसपैठ को रोकने और कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए यह कदम बेहद अहम है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?