
सिंदूर का बदला 'ऑपरेशन सिंदूर' से लिया गया, हाफिज और मसूद अजहर के ठिकाने तबाह
-
Manjushree
- May 8, 2025
आज पाकिस्तान और भारत के तनाव के बीच एक ऐतिहासिक जीत है 'ऑपरेशन सिंदूर'। सिंदूर का बदला 'ऑपरेशन सिंदूर' के सर्जिकल स्ट्राइक से लिया गया, जिसका सभी भारतवासियों को 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद इंतज़ार था। कल देर रात भारतीय सेना ने मंगलवार 7 मई, 2025 तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकाने पर मिसाइल से हमला कर करीब 80-90 आतंकवादियों को मार गिराया। भारत की जवाबी कार्रवाई ने प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालयों को निशाना बनाकर करीब आतंक के 9 ठिकानों को जमीनदोज कर दिया। जिनमें मुजफ्फराबाद में हिजबुल मुजाहिद्दीन का हेडक्वार्टर मस्जिद ए बिलाल, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और लश्कर का प्रमुख हेडक्वार्टर है।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर और मुरीदके जो आतंक का प्रमुख ठिकाना था, को निशाना बनाया है। खुफिया एजेंसी रॉ ने इन ठिकानों की पहचान की थी। NSA अजित डोभाल के नेतृत्व में ये मिशन सफलपूर्वक अपने अंजाम तक पहुंचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया था। भारतीय तीनों सेनाओं ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया। भारत की यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद हुई है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
भारत की तरफ स्पष्ट रूप से बताया गया है कि कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों या रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया गया है। बल्कि आतंक के आकाओं और आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाया गया।
रक्षा मंत्रालय ने 1:44 बजे जारी एक बयान में कहा, "कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया।" इसमें कहा गया, "भारत ने टारगेट का चुनाव और उसके अंजाम के तरीके में काफी संयम दिखाया है।
'ऑपरेशन सिंदूर' आतंकवाद के खिलाफ अभियान केवल पहलगाम का ही बदला नहीं, बल्कि 26/11, संसद पर हमला और पुलवामा अटैक का भी बदला हुआ है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1825)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (295)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (760)
- खेल (357)
- धर्म - कर्म (555)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (540)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (439)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (203)
- दिल्ली (222)
- महाराष्ट्र (144)
- बिहार (140)
- टेक्नोलॉजी (171)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (334)
- वीडियो (1038)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (71)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (1)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..